बढ़ती जा रही यौन उत्पीड़न के आरोपी WFI अध्यक्ष बृजभूषण की परेशानी, खेल मंत्री को फोन कर दी सफाई

Published : Jan 19, 2023, 03:19 PM IST
बढ़ती जा रही यौन उत्पीड़न के आरोपी WFI अध्यक्ष बृजभूषण की परेशानी, खेल मंत्री को फोन कर दी सफाई

सार

महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्होंने फोन कर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को सफाई दी।   

नई दिल्ली। भारत के स्टार कुश्ती प्लेयर्स ने WFI (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में बृजभूषण की परेशानी बढ़ती जा रही है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनसे आरोपों पर सफाई मांगी है। इसके बाद बृजभूषण ने अनुराग ठाकुर को फोन किया और उनके और महासंघ के पदाधिकारियों पर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी।

भारत के टॉप पहलवानों ने बुधवार को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। जंतर-मंतर पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और सीडब्ल्यूजी पदक विजेता सुमित मलिक जैसे पहलवान भी मौजूद थे।

पहलवानों को किया जा रहा परेशान
विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा, "WFI द्वारा पहलवानों को परेशान किया जा रहा है। जो लोग WFI का हिस्सा हैं उन्हें इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता। हमारी लड़ाई सरकार या साई (Sports Authority of India) के खिलाफ नहीं है। यह WFI के खिलाफ है। ये अब आर पार की लड़ाई है।"

अध्यक्ष करते हैं महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न
विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में पहले भी बात की है। बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। वे पहलवानों को नेशनल्स में खेलने पर बैन लगाने की बात करते हैं। अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा था। उनकी मानसिक प्रताड़ना से परेशान होने पर मुझे आत्महत्या के खयाल आने लगे थे।" 

यह भी पढ़ें- WFI बना अखाड़ा:रो रहे पहलवान, सुसाइड तक करने की ठानी, सेक्युअल डिमांड के आरोपों ने बिगाड़ा खेल, कैम्प भी कैंसल

बृजभूषण सिंह ने कहा- आरोप साबित हुए तो लगा लूंगा फांसी
खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बृजभूषण सिंह ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। बृजभूषण सिंह ने कहा, "मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है। जब विनेश फोगाट खो गई थी तब मैंने उसे प्रेरित किया था। यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ। अगर कोई एक एथलीट आगे आती है और इसे साबित करती है तो मैं फांसी लगा लूंगा।"

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम