जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम बच्चों का जवाब सुनकर ब्रिटिश अरब सोशल इंफ्लूएंसर अमजद ताहा रह गए हैरान, ट्वीटर पर साझा किया अपना अनुभव

ब्रिटिश-अरबियन इंफ्लूएंसर अजमद ताहा ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों से बातचीत के अनुभव का पोस्ट शेयर किया जो महज एक घंटे में ही हजारों व्यूज को पार कर गया।

 

British-Arabian social media influencer Kashmir visit: जी20 मीटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर में भी कुछ खास आयोजन करने के लिए ब्रिटिश-अरबियन इंफ्लूएंसर अजमद ताहा ने काफी सराहना की है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अमजद ताहा बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे ताकि यह देख सकें कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाली इस भारतीय भूमि का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद क्या हाल है। ताहा के पोस्ट्स या वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बच्चों से बातचीत के अनुभव का पोस्ट शेयर किया जो महज एक घंटे में ही हजारों व्यूज को पार कर गया।

जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम बच्चों से बातचीत का वीडियो किया शेयर

Latest Videos

ब्रिटिश-अरब इंफ्लूएंसर अमजद ताहा ने जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान वहां के बच्चों से बातचीत का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने बच्चों से पूछा कि वे कहां से आए हैं और उन्होंने गर्व से कहा कि कश्मीर में भारतीय मुसलमान हैं। एक अरब मुस्लिम के रूप में उत्साहित हूं। मैं G20 के लिए कश्मीर को चुनने के लिए भारत की सराहना करता हूं। विविधता को अपनाने, भविष्य के लिए निर्माण करने और कट्टरपंथियों के सामने खड़े होने का उनका उदाहरण उल्लेखनीय है। कश्मीर में G20 प्रकृति और मानवता की रक्षा में भारत की एकता का प्रतीक है।' ताहा ने अपने पोस्ट के साथ जम्मू-कश्मीर के रहने वाले कई बच्चों की तस्वीर भी डाली है।

 

 

अमजद ताहा, मई की शुरूआत में जम्मू-कश्मीर में जी20 पर्यटन कार्यसमूह की मीटिंग में आए

अमजद ताहा एक ब्रिटिश-बहरीन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। मई की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में G20-पर्यटन कार्य समूह की मीटिंग में उन्होंने भाग लिया था। मीटिंग से पहले उन्होंने कश्मीर के हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों से बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और आपसी भाईचारे को लेकर बात की। यही नहीं उन्होंने कश्मीर की खूबसूरती को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।उन्होंने कहा कि यह स्थान विश्व की रक्षा कर रहा है। जलवायु परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण उदाहरण जम्मू-कश्मीर हो सकता है।

ताहा ने एक और पोस्ट में लिखा, 'भारतीय कश्मीर का दोबारा दौरा करते हुए मैं वहां भारत की शांति प्रक्रिया से फिर से प्रेरित हूं, जो अस्थायी समाधानों के बजाय टिकाऊ समाधानों को प्राथमिकता देता है। अतीत की उथल-पुथल के बावजूद यह क्षेत्र अब भविष्य की पीढ़ियों के लिए आशा का संकेत देता है। कश्मीर: अविश्वसनीय लोगों और सुंदरता की भूमि।' इस पोस्ट के साथ ताहा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जो काफी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर हिंसा में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सीबीआई जांच की निगरानी करेंगे पूर्व आईपीएस, एसआईटी की निगरानी के लिए राज्य के बाहर के 7 डीआईजी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna