
PM Rishi Sunaks Parents. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक और मां उषा सुनक बेटे के भारत दौरे के दौरान राघवेंद्र स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बेटे की उन्नति, प्रगति और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नई दिल्ली में जी20 समिट में हिस्सा लिया था। इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ भारत आए और दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे।
ब्रिटिश पीएम के माता-पिता पहुंचे मंदिर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के भारत दौरे के दौरान उनके माता पिता ने बेंगलुरू में आध्यात्मिक यात्रा की। वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विधायक उदर गुरूचादर के घर भी पहुंचे थे। इस दौरान ब्रिटिश पीएम की मां उषा सुनक पूरी तरह से परंपरागत भारतीय वेशभूषा में दिखीं। इस दौरान इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और उषा सुनक की समधन सुधा मूर्ति भी मौजूद रहीं। उन्होंने माला पहनाकर दोनों अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
ब्रिटिश पीएम के माता-पिता धार्मिक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक और मां उषा सुनक अपने धार्मिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने मंत्रालय मंदिर में श्रीराघवेंद्र स्वामी मंदिर का दौरा किया और बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर के पुजारी शुभेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। बाद में उन्हें मंदिर की तरफ से प्रसाद और मंत्राक्ष भी प्रदान किया गया।
अक्षरधाम पहुंचे थे ऋषि सुनक
जी20 समिट के दौरान भारत दौरे पर पहुंचे ब्रिटिश पीएम सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी पूजा पाठ किया था। इस दौरान की उनकी कई फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। लोगों ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत के दामाद के तौर पर सम्मान दिया गया। इतना ही नहीं उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे नंगे पैर घुटनों के बल बैठकर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें
Watch Video: बीजेपी हेडक्वार्टर में मोदी-मोदी की गूंज, फूलों की बारिश से हुआ ग्रैंड वेलकम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.