Watch Video: बीजेपी हेडक्वार्टर में मोदी-मोदी की गूंज, फूलों की बारिश से हुआ ग्रैंड वेलकम

जी20 समिट की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नई दिल्ली के बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में ग्रैंड वेलकम किया गया है। इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा करेंगे।

 

PM Modi BJP Head Quarter. नई दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रांड वेलकम किया गया है। जी20 समिट की सफलता के बाद पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट भी फाइनल की जा सकती है।

नई दिल्ली में जी20 का सफल आयोजन

Latest Videos

नई दिल्ली में बीते 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट का वैश्विक शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान सबसे बड़ा अचीवमेंट यह रहा कि सभी सदस्य देशों ने दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति व्यक्त की। भारत की प्रेसीडेंसी को अब तक की सबसे सफल प्रेसीडेंसी भी करार दिया गया। इस समिट के दौरान इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर भी एमओयू साइन किया गया। इसके बारे में सभी सदस्य देशों ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए तोहफा होगा। समिट के दौरान भारत ग्लोबल साउथ का मजबूत आवाज भी बनकर उभरा है।

 

 

अब चुनावी तैयारियों में जुटेंगे पीएम मोदी

जी20 समिट के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने वाले हैं। इसकी शुरूआत बीजेपी हेडक्वार्टर से ही हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट्स के नाम पर मुहर लगा सकती है। इस कमेटी की अगली मुलाकात 16 अगस्त को होगी जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा की 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसी दिन कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का नाम भी तय किया जाएगा।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग

पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहेंगे। बीजेपी चुनाव समिति का टार्गेट है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बढ़त बनाई जाए।

यह भी पढ़ें

मोदी कैबिनेट का बिग डिसीजन, उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts