मोदी कैबिनेट का बिग डिसीजन, उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

केंद्रीय कैबिनेट ने जी20 समिट की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। कैबिनेट ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया है।

 

G20 Summit Success. नई दिल्ली में आयोजित जी20 समिट की सफलता को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह भारत के लिए वैश्विक सफलता है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह रेजोल्यूशन पास करते समय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की गई और वैश्विक स्तर पर भारत की कूटनीतिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

Latest Videos

जी20 की सफलता पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की प्रेसीडेंसी में यह डिप्लोमैटिक जीत है। भारत की प्रेसीडेंसी में अफ्रीकन यूनियन को जी20 की सदस्यता दिलाई गई। इतना ही नहीं भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा है। उन्होंने ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस और इसके लिए दुनिया के देशों की सहमति के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। सभी केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में विश्व में भारत के बढ़ते कदम को लेकर उनका धन्यवाद किया है।

75 लाख फ्री एलपीजी सिलेंडर

कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही यह निर्णय भी लिया गया कि देश की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन और दिए जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने ई-कोर्ट्स के फेज को भी अप्रूव किया है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 7210 करोड़ रुपए को भी मंजूरी दी है। यह प्रयास भारत के न्याय विभाग को और मजबूत करने, समय से न्याय प्रक्रिया पूरी करने में कारगर साबित होगी।

9 से 10 सितंबर को हुआ जी20 समिट का आयोजन

बीते 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 समिट का आयोजन किया गया। इसमें दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया था। यह समिट पूरी दुनिया में भारत की छाप छोड़ने वाला साबित हुआ।

यह भी पढ़ें

G20 Summit 2023: 450 दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी, भारत मंडपम में आयोजन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts