श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा-क्या आप पीएम फेस हैं? बंगाल सीएम ने दिया ये जवाब

Published : Sep 13, 2023, 04:18 PM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 04:25 PM IST
mamata banerjee

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की हाल ही में मुलाकात हुई। इस दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने उनसे पूछ लिया कि क्या आप प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं। 

Mamamta Banerjee. हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी। सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछ लिया कि क्या आप आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं। सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने इस बात से इंकार नहीं किया है। उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस वक्त हम विपक्ष में हैं और जब सत्ता में लौटेंगे तो देखा जाएगा कि क्या हो सकता है।

दुबई एयरपोर्ट पर हुई यह मुलाकात

जानकारी के अनुसार हाल ही में दुबई एयरपोर्ट श्रीलंकाई प्रेसीडेंट रानिल विक्रमसिंघे और पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान रानिल विक्रमसिंघे ने पूछ लिया कि क्या आप आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद का चेहरा हैं। हालांकि ममता बनर्जी ने कुछ साफ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इससे इंकार भी नहीं किया। ममता बनर्जी इस समय दुबई और स्पेन के 12 दिवसीय दौरे पर हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने रानिल विक्रमसिंघे को नवंबर में कोलकाता में होने वाले ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए भी इंवाइट किया है।

 

 

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि श्रीलंका के प्रेसीडेंट रानिल विक्रमसिंघे से दुबई एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। इस दौरान हमारे बीच कुछ चर्चा भी हुई। हमने उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए कोलकाता का निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया है। वहां से स्पेन रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा कि हम करीब 5 साल के बाद स्पेन जा रहे हैं। हम वहां के मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री को देखेंगे। आगे देखते हैं कि इसका कितना पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit 2023 की सफलता: दिल्ली पुलिस अधिकारियों के लिए भारत मंडपम में डिनर होस्ट करेंगे पीएम मोदी

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?