बीआरएस नेता के. कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड

दिल्ली शराब घोटाले मामले में बीआरएस नेता के. कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को पेशी हुई। इस दौरान CBI ने कोर्ट से के कविता से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड की अपील की। 

नेशनल डेस्क। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। सीबीआई ने के. कविता से पूछताछ के लिए कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की डिमांड की है। सीबीआई ने बीआरएस नेता को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद थीं।

26 मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं बीआरएस नेता
के. कविता को 26 मार्च को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में हिरासत में लिया था। इसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद थीं। आज उनकी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी की गई है। यदि कोर्ट ने सीबीआई की मांग मान ली तो उन्हें कोर्ट से ही सीधे पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। हांलाकि बीआरएस नेता के अधिवक्ता ने सीबीआई की कार्रवाई को व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए गलत बताया है।

Latest Videos

100 करोड़ की डील में अहम भूमिका
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता का दिल्ली शराब घोटाले मामले में अहम रोल बताया जा रहा है। आरोप है हैदराबाद का कोई बिजनेसमैन दिल्ली में इनवेस्टमेंट के लिए आप प्रमुख केजरीवाल से मिला था। करीब 100 करोड़ रुपयो की डील में के. कविता ने ही मध्यस्थता की थी। सीबीआई का ये भी दावा है बिजनेसमैन के साथ के. कविता और केजरीवाल के बीच ये खास मीटिंग होटल ताज के एक रूम में हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा