लोकसभा चुनाव 2024: ये हैं पद्म श्री पुरस्कार विजेता, वोट पाने के लिए बेच रहे सब्जी

Published : Apr 12, 2024, 11:09 AM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 11:10 AM IST
Padma Shri Awardee S Damodaran

सार

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में पद्म श्री पुरस्कार विजेता एस दामोदरन लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह वोटरों को लुभाने के लिए सब्जी बेचते दिखे।

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। प्रत्याशी वोट पाने के लिए हर जतन कर रहे हैं। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भी यह नजारा दिख रहा है। यहां चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए सब्जी बेच रहे हैं। वह फूल मालाएं भी बेचते हैं।

ये उम्मीदवार हैं 62 साल के एस दामोदरन। इन्हें पद्म श्री पुरस्कार मिला था। वह निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उनका चुनाव चिह्न गैस स्टोव है। उन्हें तिरुचिरापल्ली के गांधी मार्केट में लोगों और सब्जी विक्रेताओं से वोट मांगते देखा गया। इस दौरान वह खुद एक सब्जी की दुकान पर बैठ गए और सब्जी बेचने लगे। पैसे उन्होंने सब्जी दुकान के मालिक को दिए।

स्वच्छता क्षेत्र में काम के के लिए मिला पद्म श्री पुरस्कार

मीडिया से दामोदरन ने कहा, "मैं स्वतंत्र उम्मीदवार हूं। मैं मिट्टी का बेटा हूं। यहीं का हूं। 40 साल से अधिक समय से स्वच्छता केंद्र में एसोसिएट सर्विस स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा हूं। मैंने अपना करियर 20 साल की उम्र में शुरू किया था। मुझे स्वच्छता क्षेत्र में काम के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म श्री पुरस्कार मिला है।"

उन्होंने कहा, "मैंने 21 साल की उम्र में सामाजिक सेवा शुरू की थी। उस समय राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे। मैंने अपने जीवनकाल में नौ प्रधानमंत्रियों को देखा है। मैंने सभी केंद्र प्रायोजित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों के तहत काम किया और गांव को रोल मॉडल गांव बनाया है।"

यह भी पढ़ें- दिग्विजय के बयान पर पीएम बोले- कच्चाथीवु में कोई नहीं रहता तो क्या दे दोगे? ऐसी होती है देश सेवा

दामोदरन ने कहा, “आज मैंने गांधी मार्केट क्षेत्र में अपना अभियान शुरू किया है। मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है। हमें त्रिची को स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। लोग शहर के लिए एक रिंग रोड की मांग कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य का दावा-किसानों को केवल MSP का वादा, कितने फसलों पर देंगे इसका फैसला नहीं लिया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी