रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब गिरफ्तार

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

बेंगलुरु। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने कैफे ब्लास्ट मामले में हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार कर लिया है। कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी मुसाविर हुसैन को असम और पश्चिम बंगाल के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत एनआईए ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामल में पूछताछ की जा रही है। 

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए के हाथ घटना में शामिल एक प्रमुख संदिग्ध हाथ लगा है। गिरफ्तार व्यक्ति मुसाविर हुसैन शाजिब को कैफे में बम रखने के लिए जिम्मेदार पाया गया था। मामले में काफी अलर्टनेस और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद एनआईए की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हमलावर को पकड़ा है।  

Latest Videos

भरी दोपहर हुआ था बम ब्लास्ट
बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में बीते 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बम धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा था। विस्फोट में कुल 9 लोग घायल हुए थे। जांच में रामेश्‍वरम कैफे ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने की बात सामने आई है। एनआईए की टीम मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में शामिल दो संदिग्धों का फोटो एनआईए ने किया जारी, दस लाख रुपये का ईनाम किया घोषित

टोपी से हुई थी आरोपी शाजिब की पहचान
कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध मुसाविर हुसैन शाजिब ने घटना के दौरान एक टोपी पहन रखी थी। खास बाते ये है कि उसकी टोपी से ही उसकी पहचान हुई है। जांच के दौरान पुलिस को शाजिब की एक दुकान से टोपी खरीदने की सीसीटीवी में तस्वीर नजर आई थी। सीसीटीवी फुटेज से शाजिब और उसके उसके सहयोगी अब्दुल मतीन ताहा की पहचान करने में मदद मिली। शाजिब कर्नाटक का रहने वाला है। एनआईए को इसके मालेनाडु क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध होने भी शक है। इस खुलासे से मैंगलोर और कोयंबटूर की घटनाओं समेत बम धमाकों जैसे मामलों में शामिल आरोपियों के नेटवर्क पर भी जानकारियां सामने आई हैं।  

जेल में बंद शारिक, मतीन और मुसाबिर से शाजिब का संबंध
एनआईए की ओर से गिरफ्तार किए गए शाजिब का मामले में पहले से बंद आतंकवादियों शारिक, मतीन और मुसाबिर से संबंध होने की बात सामने आ रही है। मामले में पुलिस आरोपी के पिछले किए गए अपराधों के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts