दिल्ली शराब घोटाले ने कविता को जेल पहुंचाया, ED ने किया था गिरफ्तार, जमानत पर 1 अप्रैल को होगी सुनवाई

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को 9 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया है। ईडी ने कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा गिरफ्तार की गईं बीआरएस नेता के कविता को जेल भेज दिया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कविता की न्यायिक हिरासत 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

ईडी ने कोर्ट से कविता को 15 दिनों की अतिरिक्त न्यायिक हिरासत की मांग की थी। ईडी की ओर से कहा गया कि कविता बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं। अगर उन्हें हिरासत में नहीं रखा गया तो वे गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। इसके बाद कोर्ट ने कविता को 9 अप्रैल तक जेल में रखने का आदेश दिया। कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह ईडी की रिमांड में थीं। ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली शराब नीति मामले में उनसे पूछताछ की है।

Latest Videos

पूर्व सीएम केसीआर की बेटी हैं कविता

के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वह विधान पार्षद हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान के कविता के वकील कहा कि कविता के बच्चे नाबालिग हैं। उनकी परीक्षाएं हैं। मां के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए कविता को अंतरिम जमानत दी जाए। ईडी ने अंतरिम जमानत याचिका में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट 1 अप्रैल को कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।

क्या है दिल्ली शराब नीति मामला?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली शराब नीति 2021-22 लेकर आई थी। आरोप है कि नई शराब नीति से आप सरकार ने अपने चहेते शराब कारोबारियों को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाया। इसमें थोक विक्रेताओं के लिए 12% और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185% मार्जिन की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि थोक विक्रेताओं से 12 फीसदी मुनाफे में से 6 फीसदी आप (AAP) के नेताओं द्वारा रिश्वत के रूप में वसूला जाना था। साउथ ग्रुप ने AAP से जुड़े विजय नायर को एडवांस रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए दिए थे। नई शराब नीति में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया तो उपराज्यपाल ने सीबीआई को इसकी जांच करने के लिए कहा। इस मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है।

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने किया ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल, पूछा आपत्तिजनक सवाल

ईडी ने कविता पर लगाए हैं क्या आरोप?

ईडी का आरोप है कि कविता साउथ ग्रुप का हिस्सा हैं। इस समूह पर दिल्ली शराब घोटाला में महत्वपूर्ण रोल निभाने का आरोप है। ईडी के अनुसार साउथ ग्रुप के अन्य सदस्य हैदराबाद के व्यवसायी सरथ रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव मगुंटा रेड्डी थे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: अकाली दल के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, जानें मुख्य वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना