
नई दिल्ली. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने शुक्रवार को अपने घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। संतोष को एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संतोष की पत्नी कहा, वह उदास थे और शाम को बाहर चले गए। फिर शाम 7 बजे वापस आए और ऊपर चले गए। अभी उनकी हालत स्थिर है।
पत्नी ने बताया, खाने के लिए पूछने गई तो देखा बेसुध पड़े थे
उन्होंने बताया कि जब रात के खाने को पूछने के लिए उनके पास गई तो देखा वे बेसुध पड़े थे। बगल में टैबलेट स्ट्रिप्स पड़ी थी। हमने उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया।
येदियुरप्पा ने कहा- मुझे नहीं पता, उन्होंने ऐसा क्यों किया?
संतोष के भर्ती होने के तुरंत बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए, येदियुरप्पा ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। मैं उसके परिवार के सदस्यों से बात करूंगा। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण है। वह अब स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है।
क्या संतोष ने अवसाद की वजह से आत्महत्या की कोशिश की?
प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि संतोष अवसाद से पीड़ित थे। हालांकि अस्पताल की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। संतोष को इस साल सीएम के राजनीतिक सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.