पाकिस्तान की बड़ी चाल नाकाम, BSF ने बॉर्डर के पास 20 फीट लंबी सुरंग पकड़ी, बोरियों से ढका था मुंह

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी चाल नाकाम हुई है। बीएसएफ ने सांबा इलाके में भारत पाकिस्तान सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया। यह सुरंग 20 फीट लंबी और 3-4 फीट चौड़ी थी। खुफिया सूत्रों से इस सुरंग के बारे में जानकारी मिली थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 10:05 AM IST / Updated: Aug 29 2020, 03:46 PM IST

श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी चाल नाकाम हुई है। बीएसएफ ने सांबा इलाके में भारत पाकिस्तान सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया। यह सुरंग 20 फीट लंबी और 3-4 फीट चौड़ी थी। खुफिया सूत्रों से इस सुरंग के बारे में जानकारी मिली थी। यह बॉर्डर से 150 गज जीरो लैंड से भारत की तरफ थी।

बीएसफ आईजी एनएस जामवाल ने बताया, सांबा सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया के पास एक सुरंग पाई गई। इस सुरंग का मुंह रेत की बोरियों से ढका हुआ था। इन बोरियों पर मेड इन कराची पाकिस्तान का टैग भी था। भारत की तरफ जहां इसका एग्ज़िट प्वाइंट है वहां रखे सैंड बैग्स पर पाकिस्तान की मार्किंग है। 

पाकिस्तानी सेना की मदद से बनी सुरंग
बीएसएफ आईजी ने कहा, रेत की बोरियां देखने से लगता है कि ये सुरंग नई है। ये जमीन से 20 फीट गहरी है। बॉर्डर एरिया में इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों के अप्रूवल के बिना नहीं बन सकती। इतनी बड़ी टन्नल खोदने में जरूर पाकिस्तान एस्टाब्लिशमेंट का हाथ है। 

Latest Videos



इस सुरंग का मुंह रेत की बोरियों से ढका हुआ था। इन बोरियों पर मेड इन कराची पाकिस्तान का टैग भी था।

भारत जताएगा ऐतराज

बीएसएफ आईजी ने बताया, इस मामले में भारत विरोध दर्ज कराएगा। साथ ही पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहेगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal