जम्मू-कश्मीर के सांबा में तीन पाकिस्तानी तस्करों का एनकाउंटर, BSF ने बरामद की 36 किलोग्राम हेरोइन

Published : Feb 06, 2022, 02:44 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 02:46 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सांबा में तीन पाकिस्तानी तस्करों का एनकाउंटर,  BSF ने बरामद की 36 किलोग्राम हेरोइन

सार

Bsf recovered 36 Kg heroin Jammu : बीएसएफ के मुताबिक 6 फरवरी को तड़के बीएसएफ जम्मू के सतर्क सैनिकों को तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस पर जवान सतर्क हो गए। उन्होंने  3 पाकिस्तानी तस्करों का प्लान फेल कर दिया। इससे पहले पंजाब में भी बीएसएफ ने 47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के सांबा में रविवार को बीएसएफ ने 36 पैकेट हेरोइन (36 Packet herion) बरामद की है। इस दौरान सुरक्षाबलों (BSF Janwa) ने तीन तस्करों को एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया। जवानों को सूचना मिली थी कि रविवार को सीमा पर हलचल देखने के बाद हमने सर्चिंग की तो तस्कर दिखे। जवानों को देखते ही दूसरी ओर से फायरिंग होने लगी। इस पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भी फायरिंग की। जवाब कार्रवाई में तीन तस्कर ढेर हो गए। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी इन दिनों काफी बढ़ रही है। ऐसे में बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। 

पाकस्तानी तस्करों का प्लान फेल
बीएसएफ के मुताबिक 6 फरवरी को तड़के बीएसएफ जम्मू के सतर्क सैनिकों को तस्करों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस पर जवान सतर्क हो गए। उन्होंने  3 पाकिस्तानी तस्करों का प्लान फेल कर दिया। वे सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। उनके कब्जे से 36 पैकेट (लगभग 36 किलोग्राम) हेरोइन जब्त हुए। जम्मू बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधू ने बताया कि इलाके की तलाशी जारी है। जवानों ने बहादुरी केसाथ इस मिशन को अंजाम दिया। 

28 जनवरी को पंजाब में पकड़ी थी बड़ी खेप
पंजाब चुनावों के बीच नश एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। यहां भी पाकिस्तानी बॉर्डर से हेरोइन और मादक पदार्थों की तस्करी होती रहती है। 28 जनवरी को पंजाब के गुरदासपुर की चंदू वडाला पोस्ट से बीएसएफ जवानों ने 47 किलो हेरोइन की खेप बरामद की थी। इस दौरान बीएसएफ की तस्करों से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक जवान को गोली लगी थी। जवानों ने तस्करों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की थी, लेकिन तस्कर भाग निकले थे। 

यह भी पढ़ें
केंद्र सरकार ने 5 करोड़ Corbevax COVID-19 वैक्सीन खुराक के लिए दिया ऑडर, हर डोज पर खर्च होंगे 145 रुपए

Corona Virus: संक्रमण में फिर बड़ी गिरावट, बीते दिन मिले 1.27 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी 7.98% पर आई
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा