कच्छ के पास दो मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाएं जब्त

Published : Oct 05, 2019, 07:59 PM ISTUpdated : Oct 05, 2019, 08:00 PM IST
कच्छ के पास दो मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाएं जब्त

सार

पिछले दो महीनों के दौरान इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।

भुज (गुजरात): सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया, इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों के एक दल ने भारत-पाक सीमा पर सर क्रीक में लक्ष्मण प्वाइंट पर इन नौकाओं को पाया। नांव में मछली पकड़ने वाले उपकरण थे लेकिन उन पर कोई सवार नहीं था।


 पिछले दो महीनों के दौरान कई बार सामने आए हैं ऐसे मामले 

उन्होंने बताया कि नौकाओं को जब्त करने के बाद बीएसएफ ने सीमा से लगे इलाकों में खोजबीन अभियान शुरू किया लेकिन अभी तक कुछ भी संदेहजनक बात सामने नहीं आई है। बीएसएफ ने जानकारी दी, “इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह अभी भी चल रहा है लेकिन अभी तक इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है।” सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दो महीनों के दौरान इस तरह के कई मामलों के बारे में जानकारी दी है जब पाकिस्तानी नौकाएं इलाके में पाई गई हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

Recommended Stories

ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते
PM मोदी को 9 साल में मिले 29 विदेशी पुरस्कार, 2025 में ही 10 ग्लोबल अवॉर्ड-See List