करवा चौथ का व्रत खोलने की तैयारी में थी पत्नी, तभी आया फोन, आपके पति को गोली लग गई है

करवा चौथ के दिन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजय भान शहीद हो गए। शहादत की खबर पर परिवार के लोग सदमे में हैं। पत्नी ने बताया कि मैंने तो उनकी लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा था। उन्होंने बताया कि मैंने एक दिन पहले ही उनसे फोन पर बात की थी।

नई दिल्ली. करवा चौथ के दिन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजय भान शहीद हो गए। शहादत की खबर पर परिवार के लोग सदमे में हैं। पत्नी ने बताया कि मैंने तो उनकी लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा था। उन्होंने बताया कि मैंने एक दिन पहले ही उनसे फोन पर बात की थी। जब उनके शहादत की खबर आई तो तब मेरे बेटे ने फोन उठाया। खबर सुनकर वह रोने लगा। बाद में उसने मुझे बताया कि अब पापा नहीं हैं।

"फ्लैग मीटिंग के दौरान हुए शहीद"
यूपी के फिरोजाबाद के चमरौली गांव के रहने वाले विजय 1990 में बीएसएफ में शामिल हुए थे। घर में पत्नी और दो बेटे हैं। विजय के भाई महेंद्र सिंह ने कहा, "मैंने कमांडेंट से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि एक फ्लैग मीटिंग के दौरान विजय शहीद हो गए। हमारे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।" 

Latest Videos

बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश और बीएसएफ के बीच हुई फायरिंग
बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) और बीएसएफ के बीच फायरिंग में विजय भान शहीद हुए। दरअसल गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारत के तीन मछुआरे पद्मा नदी में मछली पकड़ने गए थे। दो मछुआरे लौटकर आए और उन्होंने बीएसएफ को सूचना दी कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश ने उन्हें पकड़ लिया था लेकिन बाद में दो को छोड़ दिया। मछुआरों के मुताबिक, बीजीबी ने उनसे कहा कि वे बीएसएफ पोस्ट कमांडर को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाएं।

विजय भान के सिर पर लगी गोली
जब बीएसएफ के जवान भारतीय मछुआरे की तलाश में गए तो बीजीबी ने उनपर गोलाबारी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह के सिर पर गोली लगने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। एक अन्य कांस्टेबल-कम-बोटमैन को उनके दाहिने हाथ में गोली लगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा