बीएसएफ जम्मू(BSF Jammu) ने 4 मई को सांबा क्षेत्र के सामने बीओपी चक फकीरा के क्षेत्र में एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है। यह सुरंग 2 फीट की निकली। इसे हाल में खोदा गया है। यह पाकिस्तान की ओर से लगभग 150 मीटर लंबी होने का संदेह है।
जम्मू. भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने पाकिस्तान नए-नए पैंतरे आजमा रहा है। बीएसएफ जम्मू(BSF Jammu) ने 4 मई को सांबा क्षेत्र के सामने बीओपी चक फकीरा के क्षेत्र में एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है। यह सुरंग 2 फीट की निकली। इसे हाल में खोदा गया है। यह पाकिस्तान की ओर से लगभग 150 मीटर लंबी होने का संदेह है। गुरुवार को सुरंग की पड़ताल की गई। आशंका है कि आतंकवादी आगामी अमरनाथ यात्रा में रोड़ा अटकाने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि इस सुरंग का पता लगाने के साथ बीएसएफ जम्मू ने आगामी अमरनाथ जी यात्रा को बाधित करने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। इस सुरंग से 21 रेत के बोरे बरामद हुए। माना जा रहा है कि इनका उपयोग सुरंग के निकास को मजबूत करने के लिए किया गया था। पिछले 1.5 साल से भी कम समय में यह 5वीं सुरंग मिली है।
BSF और सख्त हुई
इस सुरंग के बारे में अभी तक अधिक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान से सटे इलाके में सुरंग मिलने के बाद बीएसएफ अलर्ट मोड पर आ गई है। इलाके की सघन निगरानी की जा रही है। संदिग्ध दिखने पर तुरंत तलाशी या एक्शन लिया जा रहा है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास मिली इस सुरंग को देखकर आशंका है कि बीते दिनों इसी के जरिये आतंकवादी भारतीय सीमा में दाखिल हुए होंगे।
pic.twitter.com/DJcViRHbWQ
2 साल बाद हो रही अमरनाथ यात्रा
कोरोना संक्रमण(corona infection) के कारण पिछले 2 साल से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) बंद पड़ी थी। इस बार यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। 43 दिन की इस कठिन यात्रा के लिए 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने बताया कि तीर्थयात्री(pilgrims ) अपना रजिस्ट्रेशन श्राइन बोर्ड(Shri Amarnathji Shrine Board) की वेबसाइट या मोबाइल App के जरिये ऑनलाइन करा सकेंगे। इस बार रोज 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए निकाला जाएगा। हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में निशुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें
जिसे 'भैया' बोलती थी, 6 साल तक उसने किया रेप, अब IAS बनकर अपनी जैसी लड़कियों को दिलाना चाहती है इंसाफ
ITBP के हिमवीरों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर किया योगा, दिखाया भारतीय जवानों का हौसला, देखें वीडियो-फोटोज