
जम्मू. सोमवार सुबह बीएसएफ (BSF) को बड़ी कामयाबी मिली। जीरो लाइन गश्त (Zero Line patrolling) के दौरान जम्मू सेक्टर (Jammu sector) से जवानों को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। हथियारों के साथ हेरोइन (heroin) का एक बैग भी बरामद किया गया है। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना के जवानों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गोला बारूद भी मिले हैं जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
बीएसएफ ने बताया कि सोमवार को जीरो लाइन गश्त के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन बरामद की गई है। सीमा चौकी 35 के पास झाड़ियों में इन्हें छिपाकर रखा गया था। सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन भी मिली है।
अरनिया सेक्टर में घुसपैठिया को मार गिराया
इससे पहले सोमवार सुबह भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश को फिर से नाकाम किया है। जवानों ने इस दौरान एक घुसपैठिए को मौत के घाट उतारे में सफलता पाई है। घुसपैठिए को मार गिराने से पहले जवानों ने उसे कई बार चेतावनी भी दी, लेकिन जब वह पीछे नहीं हटा तो जवानों ने गोली चलाकार उसे वहीं ढेर कर दिया। इससे पहले कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में LOC पार करके भारत में घुसने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी सैनिक को भारतीय जवानों ने मार गिराया था।
अगस्त में मिली थी 10 किलो हेरोइन
इससे पहले बीएसएफ के जवानों को अगस्त के महीने में अखनूर क्षेत्र से सीमा पर 10 किलो हेरोइन को बरामद किया था। एक एक किलो के दस पैकेट में बरामद इस हेरोईन को एक बैग में डालकर उसे भारत-पाकिस्तान सीमा की जोरी लाइन पर झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। बीएसएफ को हेरोइन की बरामदगी उस समय हुई थी जब बीएसफ के जवान जीरो लाइन के पास संदिग्ध हलचल को देखकर सर्च अभियान चलाया था।
इसे भी पढ़ें- बॉर्डर से सटे अरनिया सेक्टर में जवानों ने पाक घुसपैठिया को मार गिराया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.