तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग के एक हत्यारे की पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान एनकाउंटर, ऑन द स्पॉट ढेर

एनकाउंटर में मारा गया हत्यारोपी तरुवेंगदम, आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।

BSP Chief Armstrong murder accused shot: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी आर्मस्ट्रांग की हत्या का एक आरोपी रविवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। हत्यारोपी, पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में मारा गया। एनकाउंटर में मारा गया हत्यारोपी तरुवेंगदम, आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था। यह एनकाउंटर उस समय हुआ जब पुलिस कथित तौर पर आर्मस्ट्रांग की हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए हत्यारोपी को घटनास्थल पर लेकर गई थी।

कैसे पुलिस ने किया आर्मस्ट्रांग के हत्यारोपी का एनकाउंटर?

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बसपा के तमिलनाडु यूनिट के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करने के लिए पुलिस अरेस्ट किए गए संदिग्धों को साथ लेकर मौके पर पहुंच रही है। रविवार को पुलिस एक हत्यारोपी थिरुवेंगदम के साथ हथियार बरामद करने की नीयत से घटनास्थल पर ले जा रही थी। मौका पर बरामद हुए बंदूक से थिरुवेंगदम ने गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी फायरिंग में थिरुवेंगदम को भी गोली लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आर्मस्ट्रांग की हत्या जुलाई के शुरूआत में हुई थी

तमिलनाडु यूनिट के बसपा अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की हत्या इस महीने की शुरूआत में कर दी गई थी। चेन्नई शहर के सेम्बियम इलाका में अपने एक निर्माणाधीन आवास के पास खड़े होकर बात करने के दौरान आर्मस्ट्रांग पर छह लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया, फिर गोलियां मारी। इस हमले में आर्मस्ट्रांग की मौत हो गई। आर्मस्ट्रांग की पहचान एक दलित नेता की थी। 47 वर्षीय बसपा प्रमुख आर्मस्ट्रांग हत्याकांड की जांच में पुलिस ने 11 संदिग्धों को अरेस्ट किया हुआ है। इन 11 संदिग्धों में थिरुवेंगदम भी था जो पुलिस कस्टडी से कथित तौर पर भागने के दौरान मारा गया। 

यह भी पढ़ें:

आर्मस्ट्रांग के शव को बसपा ऑफिस में दफनाने की हाईकोर्ट ने नहीं दी इजाजत, जस्टिस वी भवानी सुब्बारायण ने कहा-जज नहीं बहन की तरह सलाह दे रही…

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार