बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा बोले- जय श्री राम के नारे लगाओ, सब पाप धुलेंगे

Published : Feb 03, 2020, 10:24 AM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 03:42 PM IST
बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा बोले- जय श्री राम के नारे लगाओ, सब पाप धुलेंगे

सार

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अभी तक तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अब यह मामला संसद में भी पहुंच गया है। लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से नोटिस दिए गए हैं। 

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अभी तक तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अब यह मामला संसद में भी पहुंच गया है। लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से नोटिस दिए गए हैं। सोमवार को जैसे ही बजट सत्र शुरू हुआ, सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर हंगामा होने लगा। कांग्रेस, तृणमूल, माकपा और राजद सहित विपक्षी दलों ने लोकसभा में गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो के नारे लगाना शुरू कर दिया। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने नागरिकता संशोधन कानून के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। 

प्रवेश वर्मा ने कहा, जय श्री राम के नारे लगाओ, सब पाप धुलेंगे

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने लोकसभा कहा कि जय श्री राम के नारे लगाओ सब पाप धुलेंगे। उन्होंने विपक्ष से बोला, बोलो जय श्री राम, इतने में पीछे से भाजपा सांसदों ने जोर से आवाज लगाई, जय श्री राम। प्रवेश वर्मा ने कहा, ये हमारी संस्कृति का प्रतीक है इसलिए विपक्ष एक होकर बोलो जय श्री राम। 

छात्रों पर हो रहा है जुल्म : ओवैसी
लोकसभा में अनुराग ठाकुर जैसे ही बोलने के लिए उठे, विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाना शुरू कर दिया। बजट सत्र के दौरान आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छात्रों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है। हम जामिया के बच्चों के साथ हैं। एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं। शर्म आनी चाहिए इनको, बच्चों को गोलियां मार रहे हैं।

- लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, भारत के आम लोग संविधान बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वे संविधान को हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं लेकिन उनपर ही गोलियां चलवाई जा रही हैं। देश के लोगों को निर्दयता से मारा जा  रहा है। 

31 जनवरी से शुरू है बजट सत्र

बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हुई। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को देश का बजट पेश किया। नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक करार देते हुए विपक्ष ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसपर इसी महीने सुनवाई होने वाली है। 

क्या है स्थगन प्रस्ताव?
यह एक ऐसा प्रस्ताव होता है, जो देश की किसी गंभीर और अविलंबनीय समस्या पर चर्चा के लिए लाया जाता है। ऐसी समस्या को टालना देश या समाज के लिए घातक हो सकता है। ऐसे प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन की सारी नियमित कार्यवाही रोक दी जाती है, यानी स्थगित कर दी जाती है, इसलिए इसे स्थगन प्रस्ताव कहते हैं।

क्या है नागरिकता संशोधन कानून
नागरिकता संशोधन विधेयक को 10 दिसंबर को लोकसभा ने पारित किया। इसके बाद राज्य सभा में 11 दिसंबर को पारित हुआ। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 12 दिसंबर को यह विधेयक कानून बन गया। इस कानून के मुताबिक, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी। नागरिकता के लिए संबंधित शख्स 6 साल पहले भारत आया हो। इन देशों के छह धर्म के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता खुला। ये 6 धर्म हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला