बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव, ऐसे दूर करेंगे डॉक्टरों की कमी

Published : Feb 01, 2020, 12:29 PM IST
बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव, ऐसे दूर करेंगे डॉक्टरों की कमी

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू हो जाएंगे। इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्वालिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव रखा गया है।

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू हो जाएंगे। इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्वालिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव रखा गया है।

ऐसे दूर की जाएगी डॉक्टरों की कमी   
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगा। इस बजट में शिक्षा के लिए 99300 करोड़ रुपए शिक्षा के लिए और 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए आवंटित किए गए हैं।

150 संस्थान डिग्री डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत
उन्होंने कहा, 150 संस्थान डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेंगे। सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें शहरी निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देगी ताकि इंटर्न भी सीख सकें और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सके।

ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा
निर्मला सीतारमण ने कहा, जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है, उन्हें क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। भारत हायर एजुकेशन का भी पसंदीदा देश है। स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम को एशियाई और अफ्रीकी देशों में बढ़ावा दिया जाएगा।

99,300 करोड़ रुपए एजुकेशन सेक्टर पर खर्च होंगे 
उन्होंने कहा, देश में टीचर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की भी जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय के जरिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा। 99,300 करोड़ रुपए एजुकेशन सेक्टर पर खर्च होंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला