बजट 2021 का विरोध जताने काले कपड़े पहन पहुंचा विपक्ष, किसानों के पक्ष में उठाई आवाज

इससे पहले विपक्ष की 20 पार्टियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध किया था। वे संसद संत्र के दौरान बाहर ही थे, लेकिन बजट पेश करने के दौरान ऐसा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार विपक्ष संसद के अंदर मौजूद रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 5:34 AM IST / Updated: Feb 01 2021, 11:05 AM IST

नेशनल न्यूज. आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। इससे पहले संसद में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री मेड इन इंडिया टैब से बजट स्पीच पढ़ेंगी, क्योंकि पहली बार बजट को पेपरलेस रखा गया है। 

इस बीच विपक्ष बजट का विरोध कर रहा है। इसके लिए विपक्ष पार्टी के नेतागण संसद के अंदर विरोध के लिए काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। 

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला कृषि कानूनों के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे। जसबीर सिंह गिल ने कहा, अफसोस की बात है कि पंजाब,हरियाणा और बॉर्डर पर इंटरनेट बंद किया हुआ है और ये डिजिटल इंडिया और डिजिटल बजट की बात करते हैं।

 

 

इससे पहले विपक्ष की 20 पार्टियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध किया था। वे संसद संत्र के दौरान बाहर ही थे, लेकिन बजट पेश करने के दौरान ऐसा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार विपक्ष संसद के अंदर मौजूद रहेगा। 

Share this article
click me!