वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कुछ मांगे रखी हैं। राहुल ने छोटे उद्योगों और किसानों को राहत देने की बात कही है।
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कुछ मांगे रखी हैं। राहुल ने छोटे उद्योगों और किसानों को राहत देने की बात कही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बजट 2021 में
- रोजगार बढ़ाने के लिए छोटे उद्योगों, किसानों और मजदूरों को समर्थन मिलनी चाहिए।
- लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हेल्थ सेक्टर का बजट बढ़ाया जाए।
- सीमा सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च बढ़ाया जाए।
बहीखाता की जगह डिजिटल हुआ बजट
इस बार वित्त मंत्री अपने खास लाल थैले की जगह खास गैजेट लिए नजर आईं। दरअसल, सीतारमण के हाथ में एक मेड इन इंडिया टैब था। वे इसी के जरिए संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार कोरोना के चलते स्वदेशी बहीखाता के जरिए बजट पेश नहीं होगा।