Budget 2024: रूस से लौटकर अर्थशास्त्रियों से मिलेंगे नरेंद्र मोदी, लेंगे बजट के लिए सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे। वह बजट 2024-25 के लिए उनसे विचार लेंगे।

 

नई दिल्ली। रूस से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के जाने-माने अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे। वह बजट 2024-25 (Budget 2024) के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करेंगी।

अर्थशास्त्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। बजट 2024-25 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बड़ा आर्थिक दस्तावेज होगा। इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का खाका तैयार करने की उम्मीद है।

Latest Videos

सुधारों की गति तेज करेगी सरकार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति तेज करेगी। इसके लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी। बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य को ध्यान में रखकर बनाए गए दृष्टिकोण का दस्तावेज होगा।

विशेषज्ञों ने सरकार से किया है आम आदमी को टैक्स से राहत देने का आग्रह

वित्त मंत्री सीतारमण आगामी बजट पर अर्थशास्त्रियों और उद्योग जगत के दिग्गजों सहित विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी हैं। कई विशेषज्ञों ने सरकार से आग्रह किया है कि आम आदमी को टैक्स में राहत दिया जाना चाहिए। इससे मांग बढ़ेगी। सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के इंतजाम करने चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक विकास तेज करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस पर बढ़ाया 5 साल बैन, कहा- देश की संप्रभुता को है खतरा

बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। भारत की इकोनॉमी वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। इससे पहले फरवरी में सीतारमण लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 2024-25 के लिए अंतरिम बजट लेकर आई थीं। लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की बात की है। उन्होंने दावा किया है कि तीसरी बार सरकार बनी तो पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा। इन लक्ष्यों को पाने के लिए जरूरी है कि भारत का विकास तेज रफ्तार से होता रहे है। इस दिशा में बजट 2024-25 के अहम साबित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 'बहुत दर्दनाक है बच्चों की मौत, बम-बंदूक के बीच नहीं होती शांति की बात', पढ़ें रूस-यूक्रेन जंग पर पुतिन से क्या बोले मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस