लोकसभा 1 फरवरी तक स्थगित, जानें राष्ट्रपति ने कोरोना, कृषि कानून, दिल्ली हिंसा सहित प्रमुख मुद्दों पर क्या कहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई। अभिभाषण में राष्ट्रपति ने 26 जनवरी की हिंसा से लेकर गलवान घाटी में हुई झड़प तक सबका जिक्र किया। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि 26 जनवरी के दिन लाल किला पर जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश की और लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 2:16 AM IST / Updated: Jan 29 2021, 02:13 PM IST

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई। अभिभाषण में राष्ट्रपति ने 26 जनवरी की हिंसा से लेकर गलवान घाटी में हुई झड़प तक सबका जिक्र किया। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि 26 जनवरी के दिन लाल किला पर जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने की कोशिश की और लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया।

अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को लोकसभा में पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। एक फरवरी को देश का 2021-22 का आम बजट पेश होगा।

संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातें

       राष्ट्रपति ने कृषि कानूनों पर क्या-क्या कहा? 

Share this article
click me!