31 जनवरी से शुरू होगा संसद का Budget session, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 फरवरी को आएगा आम बजट

तीसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 

नई दिल्ली.  संसद का बजट सत्र (Budget Session of Parliament) 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अपना चौथा बजट संसद में पेश करेंगी। यह बजट सेशन 11 फरवरी तक चलेगा। जबकि सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस साल के बजट से आम आदमी को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच वह एक और बजट पेश करने जा रही हैं। 

संसद भवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मी कोरोना संक्रमित थे लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 700 पार कर गया है। पिछले तीन दिनों में ही करीब 43 फीसदी की वृद्धि इन आंकड़ों में हुई है। 

Latest Videos

इस बीच बढ़ते COVID19 मामलों को देखते हुए, राज्यसभा सचिवालय ने कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी है। नए निर्देशों के अनुसार, अवर सचिव/कार्यकारी अधिकारी के पद से नीचे के 50% अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महीने के आखिरी तक वर्क फ्रॉम होम करना होगा। 

सचिवालय का समय भी बदला 
स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने निर्देश दिया था कि इस महीने के अंत में शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं। कोविड का प्रसार विकलांग और गर्भवती महिलाओं में नहीं हो, इसके लिए उन्हें भी कार्यालय आने से छूट दी गई है। भीड़भाड़ से बचने के लिए सचिवालय के शुरू और बंद होने का समय अलग-अलग है। सभी आधिकारिक बैठकें वर्चुअली होंगी।

इसे भी पढ़ें- PM-GKAY:गरीबों को अनाज बांटने में 12 राज्य 98 से 100% तक सफल, 5th फेज में 19.76 लाख मीट्रिक टन का वितरण
Swachh Vidyalaya Puraskar: देश के टॉप-40 स्वच्छ स्कूलों को मिलेगा अवार्ड, इस साल ईनामी राशि होगी 60000 रुपए
Makar Sankranti: कोरोना पर भारी आस्था, श्रद्धालुओं ने गंगा सागर में लगाई डुबकी, देखें फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna