- Home
- National News
- Makar Sankranti: कोरोना पर भारी आस्था, श्रद्धालुओं ने गंगा सागर में लगाई डुबकी, देखें फोटो
Makar Sankranti: कोरोना पर भारी आस्था, श्रद्धालुओं ने गंगा सागर में लगाई डुबकी, देखें फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
गंगा सागर में डुबकी
मकर संक्रांति के मौके पर पश्चिम बंगाल में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा सागर में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यहां लोगों ने गंगा सागर में डुबकी लगाकर इस त्यौहार को मनाया। दक्षिण 24 परगना(पश्चिम बंगाल) मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
कोविड के बीच मकर संक्रांति
उत्तराखंड में भी धूमधाम से त्योहार मनाया जा रहा है। हरिद्वार के CO सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि सरकार ने कोविड दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसको हम लागू करा रहे हैं। हम लोगों को उन घाटों पर भेज रहे हैं जहां भीड़ को कोविड दिशा-निर्देशों के साथ अच्छे से संभाला जा सकता है। जो लोग दूसरे राज्यों से स्नान करने आ रहे हैं उनको मना कर वापस भेज रहे हैं।
प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही स्नान शुरू हो गया है। प्रेम प्रकाश, एडीजी प्रयागराज जोन ने कहा- कि सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कोविड टेस्ट करा कर आएं। कोविड दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं। पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है।
असम में मकर संक्रांति को माघ बिहू या भोगली बिहू कहते हैं। इस दिन फसल उत्सव होता है, जिसे माघ में कटाई के मौसम के अंत का प्रतीक माना जाता है। असम उत्सव में बांस, पत्तियों और छप्पर से मेजी नाम की झोपड़ियां बनाई जाती है, इसमें दावत का आयोजन होता है और बाद में उन झोपड़ियों को जला दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में अपने पैतृक आवास पर पारंपरिक तरीके से बिहू पर्व मनाया।
तमिलनाडु के मदुरै के अवनियापुर में जल्लीकट्टू शुरू हुआ। तमिलनाडु में मकर संक्रांति को पोंगल कहते हैं। ये चार दिन का पर्व होता है।
इसे भी पढ़ें- Guwahati Bikaner Express Train accident : एक दूसरे के ऊपर चढ़कर पुर्जे-पुर्जे हो गईं बोगियां...देखें तस्वीरें
उत्तर बंगाल में Bikaner express दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, रेलवे टीम के अलावा बंगाल पुलिस, BSF लगाया गया
चीखते लोग, कराहती सांसें और खिड़कियों से जान बचाने की कोशिश, ट्रेन हादसे के डरावने Video