दिल्ली में फिर बुलडोजर एक्शन में: शाहीन बाग में 5 और 9 मई को करेगा एंट्री, जानिए और कहां हटेंगे अतिक्रमण

दिल्ली में एक बार फिर बुल्डोजर सुर्खियों में है। दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए तीनों नगर निगम(MCD) ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर की धांसू एंट्री होने की बात कही जा रही है। बता दें कि दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 (CAA)  और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर(National Register of Citizens-NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के कारण चर्चाओं में आया था।
 

Amitabh Budholiya | Published : May 4, 2022 7:12 AM IST / Updated: May 04 2022, 12:45 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन(Bulldozer Action against Encroachment) में आ रहा है।  दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए तीनों नगर निगम(MCD) ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर की धांसू एंट्री होने की बात कही जा रही है। बता दें कि दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 (CAA)  और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर(National Register of Citizens-NRC) के खिलाफ हुए आंदोलन के कारण चर्चाओं में आया था।

4-13 मई तक एक्शन में रहेगा बुलडोजर
एसडीएमसी के सेंट्रल जोन के अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर ने डीसीपी साउथ ईस्‍ट द‍िल्‍ली को पत्र ल‍िखकर कहा है कि 4  से 13 मई तक अत‍िक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के ल‍िए एमसीडी स्‍टॉफ को पर्याप्‍त पुल‍िस बल मांगा गया है। मह‍िला पुल‍िस बल भी मांगा गया है। सेंट्रल जोन के तहत शाहीन बाग के अलावा संगम व‍िहार, अमर कालोनी, न्‍यू फ्रेंडस कालोनी, लोधी कालोनी और काल‍िंदी कुंज के अलग-अलग इलाके से अतिक्रमण हटेगा। जबकि शाहीन बाग पुल‍िस स्‍टेशन के अंतर्गत काल‍िंदी कुंज और शाहीन बाग इलाके में 5 और 9 मई को कार्रवाई होगी। अमर कालोनी पुल‍िस स्‍टेशन के अंतर्गत इलाके में 6 और 12 मई, बाकी संगम व‍िहार में 4 मई, न्‍यू फ्रेंडस कालोनी पीएस के अंतर्गत इलाके में 10 मई, लोधी रोड में 11 मई और कालिंदी कालोनी में 13 मई को बुलडोजर की एंट्री होगी। दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने एक मीटिंग के बाद जानकारी दी कि सरकारी जमीन, सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। नोटिस पहले ही भेजे जा चुके हैं।

Latest Videos

हनुमान जयंती और रामनवमी पर हिंसा के बाद एक्शन में आया बुलडोजर
हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के बाद वहां अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। हालांकि 20 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर 2 हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ दिल्ली(MCD) की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 

अतिक्रमण को लेकर सख्त है नगर निगम
पिछले दिनों साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन( South Delhi Municipal Corporation-SDMC) के मेयर मुकेश सुर्यान ने कहा था कि शाहीन बाग, ओखला, तिलक नगर वेस्ट सहित कई वार्ड को चिह्नित किया गया है। मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण देखा गया है। सड़क पर जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा। जहां बिल्डिंग खड़ी हुई है वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें
अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद CRPF पर पथराव, बडे़ हमले की साजिश रच रहे Let के तीन आतंकवादी अरेस्ट
राम मंदिर की लाइफ होगी 1000 हजार साल से ज्यादा, क्या ऐसा संभव है? जानें कितनी बारीकी से किया जा रहा एक-एक काम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule