
न्यूज में इस्तेमाल की गईं तस्वीरें सांकेतिक हैं।
नई दिल्ली. बुल्ली बाई (Bulli Bai) ऐप को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वजह भी बहुत गंभीर है। इस ऐप के जरिए करीब 100 महिलाओं को निशाना बनाया गया है। आसान भाषा में कहें तो इस ऐप के जरिए महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी। महिलाओं का ऑक्शन किया जा रहा था। इन महिलाओं में एक नाम कश्मीर की कुरतुलैन रहबर का भी है। वे पेशे से पत्रकार हैं। Asianet News Hindi ने Quratulain Rehbar से बातचीत की और जाना कि आखिर उन्हें कब और कैसे पता चला कि उनकी तस्वीर भी बुल्ली बाई ऐप पर है।
"1 जनवरी की सुबह जागी तो चौंकाने वाली खबर मिली"
कश्मीर की पत्रकार कुरतुलैन रहबर बताती हैं कि एक जनवरी को जब दुनिया नए साल का स्वागत कर रही थी, तब उन्हें एक चौंकाने वाली खबर पता चली। दिल्ली में रहने वाली एक पत्रकार दोस्त ने फोन कर बताया कि उनकी तस्वीर भी Bulli Bai ऐप पर है। वहां पर उनकी तस्वीर के साथ उनका ट्विटर हैंडल अकाउंड भी पोस्ट किया गया था। मेरी दोस्त ने ऐप से स्क्रीन शॉट लेकर मुझे भेजा, जिसे देखकर मैं दंग रह गई।
"1 साल पहले इसपर खबर किया, अब खुद खबर बन गई"
कुरतुलैन रहबर ने बताया कि पिछले साल जुलाई में सुली डील पर उन्होंने एक रिपोर्ट की थी। सुली डील भी बुल्ली बाई ऐप के जैसा ही था। जब मैंने बुल्ली बाई पर अपनी तस्वीर देखी तो मेरा गला भारी हो गया। मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सुन्न हो गई। यह चौंकाने वाला और अपमानजनक था। मुझे लगता है कि कश्मीर से एक या दो लोगों का और भी नाम था, लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की। मैं अभी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन कई दूसरे लोगों ने कराई है। मैं भी करने की तैयारी कर रही हूं।
"कई दिनों से मैसेज आ रहे थे, मुझे बाद में समझ आया"
उन्होंने कहा, ऐप पर इतनी जानकारी दी गई थी कि कोई भी आपको मैसेज कर सकता है। क्योंकि मेरा ट्विटर हैंडल वहां डाला गया था। मुझे कुछ दिनों से अननोन अकाउंट से मैसेज भी आ रहे थे। लेकिन मैंने इंग्नोर किया कि शायद ऐसे ही कर रहे होंगे। लेकिन जब पता चला कि मेरी फोटो बुल्ली बाई पर अपलोड है तब मुझे समझ आया कि मैसेज क्यों आ रहे थे।
सोशल मीडिया पर महिलाओं ने जाहिर किया गुस्सा
पूर्व पत्रकार हिबा बेग ने ट्विटर पर लिखा, हम एफआईआर नहीं चाहते। हम गिरफ्तारी चाहते हैं। बहुत हो गया ब्रेड-क्रंबिंग। हमें एक्शन चाहिए। हम तीसरी बार ऐसा नहीं होने दे सकते। जुलाई 2021 में 'सुल्ली डील' का मामला सामने आया था, जिसमें 'बुली बाई' जैसे ऐप का इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करने और उनकी नीलामी करने के लिए किया गया था। इसी तरह सिदरा नाम की एक महिला ने मामले में एनसीडब्ल्यू की कार्रवाई के जवाब में ट्वीट किया, नमस्कार। क्या आप नाराजगी के बाद संज्ञान लेने के अलावा कुछ करते हैं। इस बीच पत्रकार इस्मत आरा ने गिटहब से जवाबदेही की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, हमें आपके प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेचा और नीलाम किया गया है। हम जवाब मांगते हैं।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.