कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, 22 घायल, FSL की टीम कर रही जांच

Published : May 13, 2022, 06:56 PM ISTUpdated : May 13, 2022, 07:17 PM IST
कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, 22 घायल, FSL की टीम कर रही जांच

सार

वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा से जम्मू जा रही एक बस में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं चला है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा से जम्मू जा रही एक बस में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विशेष उपचार के लिए उन्हें रेफर किया गया है। 

अधिकारियों के मुताबिक कटरा से जम्मू जा रही बस में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमाल में आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर मौजूद हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पहले इंजन में लगी थी, जो तेजी से बस में फैल गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में सवार लोग उतरते तब तक दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- मोहाली हमले का मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी, रची गई थी बड़े हमले की साजिश

विस्फोटक के इस्तेमाल की ओर इशारा नहीं
दरअसल, कटरा वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जाने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की ओर इशारा नहीं किया गया है। फोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जम्मू और कश्मीर के रियासी के उपायुक्त बबीला रकवाल ने कहा कि अपडेट रिपोर्ट के अनुसार आग लगने का कारण विस्फोट नहीं था। बहुत अधिक गर्म होने के चलते बस के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई।

यह भी पढ़ें- Breaking: मुंद्रा मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?