मनोहर पर्रिकर के नाम से बुलाया जाएगा गोवा का यह एयरपोर्ट, PM ने पिछले महीने किया था उद्घाटन

गोवा के मोपा एयरपोर्ट का नामकरण पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर किया गया है। बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी। एयरपोर्ट को अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Manohar International Airport) के नाम से बुलाया जाएगा।
 

नई दिल्ली। गोवा के मोपा एयरपोर्ट को अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के नाम से बुलाया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गोवा के मोपा में बने ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर के नाम पर करने को मंजूरी मिली। इसे मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Manohar International Airport) नाम दिया गया है।

कैबिनेट ने बयान जारी कर कहा कि आधुनिक गोवा के निर्माण में दिवंगत मनोहर पर्रिकर के योगदान के सम्मान में हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11  दिसंबर 2022 को गोवा के मोपा में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। 

Latest Videos

2870 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है एयरपोर्ट 
मोपा एयरपोर्ट लगभग 2870 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। उद्घाटन करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि एयरपोर्ट को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर जाना जाएगा। मोपा एयरपोर्ट का डेवलपमेंट जीएमआर कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया है। मोपा एयरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बड़े विमान भी उतर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को कैबिनेट से मिली मंजूरी, 19,744 करोड़ के खर्च से ऊर्जा क्षेत्र में आएगी क्रांति

नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोपा एयरपोर्ट की नींव रखी थी। शुरुआत में मोपा हवाई अड्डे का फर्स्ट फेज प्रति वर्ष लगभग 4.4 मिलियन यात्रियों (MPPA) को सुविधाएं मुहैया कराएगा। इसे अधिकतम 33 एमपीपीए क्षमता तक बढ़ाया जा सकता है। मोपा एयरपोर्ट राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रहा है। यह पर्यटन उद्योग की जरूरतों को पूरा कर रहा है। मोपा एयरपोर्ट गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। मोपा हवाईअड्डा डाबोलिम हवाईअड्डे की तुलना में कई अपग्रेड्स की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें- अंजली की खोपड़ी से गायब हो गया था ब्रेन, मांस घिस जाने से दिख रही थी हड्डियां, सामने आई खौफनाक जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह