Omicron: डराने लगा कोरोना का नया रूप, आज होगी समीक्षा बैठक

दोपहर ढाई बजे से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी। इसके साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 8:05 PM IST / Updated: Dec 11 2021, 01:38 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक इसके 32 संक्रमित मिले हैं। तेजी से फैल रहा कोरोना का यह नया रूप डराने लगा है। ओमिक्रॉन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए इंतजाम पर आज समीक्षा बैठक होगी। 

दोपहर ढाई बजे से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सचिव (डीबीटी), सदस्य- स्वास्थ्य, नीति आयोग, सचिव (स्वास्थ्य मंत्रालय) और सचिव (फार्मा) मौजूद रहेंगे। बैठक में ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी। इसके साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी। 

Latest Videos

अब तक मिले 32 मामले
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के अब तक 32 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 17 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 2 और दिल्ली में एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को देश में ओमिक्रॉन के 9 नए मरीज मिले। इनसें से सात महाराष्ट्र के थे। संक्रमितों में एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी शामिल है। महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 7 नए मरीज में से 3 मुंबई और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र के हैं। संक्रमित मिले 7 में से 4 मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। मुंबई में संक्रमित हुए मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। इन्होंने तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका- नैरोबी (कीनिया) की यात्रा की थी। गुजरात में दो मरीज मिले हैं।

सरकार ने की जनता से मास्क लगाने की अपील
केंद्र सरकार ने जनता से मास्क लगाने की अपील की। इसके साथ ही लापरवाही के कारण महामारी की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी। नीति आयोग के मेंबर (हेल्थ) डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि सरकार मास्क नहीं पहनने वालों और बचाव के उपाय नहीं अपनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी जारी कर रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले हमारे देश में भले ही कम हैं, लेकिन ग्लोबल लेवल पर इसके आंकड़े चिंताजनक हैं। हम अब बेहद रिस्की लेवल पर हैं।

 

ये भी पढ़ें
 

Omicron Update : गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट के दो नए मरीज, दोनों जिम्बॉब्वे से लौटे मरीज के संपर्क में थे

Corona Vaccination: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 131.18 Cr के पार

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म