Good News: राम मंदिर उद्घाटन के बाद होगी लक्ष्मी की बरसात, CAIT का दावा- '50 हजार करोड़ रुपए का होगा बिजनेस'

कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (CAIT) ने दावा किया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार होने वाला है।

 

Ram Mandir Inauguration. CAIT के सचिव ने दावा किया है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा सुधार होगा। व्यापार जगत में करीब 50 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि जनवरी से ही दुकानों और बाजार में राम मंदिर की धूम दिखाई देने लगेगी। कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की दावा है कि सिर्फ राम मंदिर के उत्पादों की बिक्री ही 50 हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी और देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी उछाल मिलेगी।

राम मंदिर के मॉलड की डिमांड ज्यादा

Latest Videos

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं और मंदिर के मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है। माना जा रहा है कि देश के लगभग हर घर में राम मंदिर का मॉडल पहुंच सकता है। अभी से इसकी ऑनलाइन डिमांड भी की जा रही है। सीएआईटी के सचिव प्रवीण खंडेलवाल की मा नें तो राम मंदिर से जुड़ी चीजें जैसे राम ध्वजा, श्रीराम के चित्र, माला, लॉकेट, की चेन, राम दरबार की तस्वीरें, रामनामी कुर्ता और राम के नाम वाले गमछे, टीशर्ट सहित कई सामानों की बंपर बिक्री होगी। इसकी वजह से भारतीय इंडस्ट्री को बड़े ऑर्डर मिलने लगे हैं। अयोध्या में ऐसी दुकानों की बिक्री पहले से ही बढ़ चुकी है।

22 जनवरी 2024 को है राम मंदिर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे पहले वे 30 दिसंबर को अयोध्या को करीब 15,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा देंगे। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। वहीं 29 दिसंबर को राम लला की मूर्ति के लिए वोटिंग की गई, जिसके बाद अंतिम मूर्ति का चयन किया जाएगा, जिसे मंदिर में स्थापित किया जाना है।

यह भी पढ़ें

भगवान राम लला की तीन मूर्ति तैयार, मतदान से तय हुआ राम मंदिर में होगी किसकी स्थापना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts