अब JDU के तीर की कमान संभालेंगे नीतीश कुमार, जानें ललन सिंह के इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह?

जनता दल यूनाइटेड के बारे में चल रही अटकलें सही साबित हुई हैं और ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार जेडीयू ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।

 

JDU Meeting. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश ने यह कमान संभाल ली है। पिछले कई दिनों से ललन सिंह के अध्यक्ष पद से हटने की खबरें मीडिया में तैर रही थीं लेकिन जेडीयू बार-बार इसे बीजेपी का शिगूफा बनाकर खारिज करती जा रही थी लेकिन अंत में यह सच साबित हुआ और ललन सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार बहुत जल्द बिहार की राजनीति छोड़कर दिल्ली की सत्ता के लिए राजनीति करते दिखेंगे।

ललन सिंह ने ही रखा नीतीश के नाम का प्रस्ताव

Latest Videos

लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू को लेकर जिस तरह की सुगबुगाहट चल रही थी, ठीक वैसा ही हुआ। जनता दल यूनाइटेड की मीटिंग के दौरान ललन सिंह ने पहले इस्तीफा दिया और फिर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव भी रख दिया। सभी नेताओं ने इस प्रस्ताव को एक सुर में मान लिया। अब नीतीश कुमार जेडीयू संगठन के बॉस होंगे और सरकार की कमान पहले से ही उनके हाथ में है। ललन सिंह ने साफ किया कि लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश बेहतर उम्मीदवार हैं, इसलिए उन्हें अध्यक्ष बनना चाहिए। ललन यह भी कहा कि उन्होंने नीतीश से ही अध्यक्ष पद पाया था और अब उन्हें वापस सौंप रहे हैं।

 

 

क्यों हुआ ललन सिंह इस्तीफा और आगे क्या होगा

नीतीश कुमार विपक्ष के इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन कई बार यह बातें सामने आईं कि प्रधानमंत्री पद को लेकर बात नहीं बन रही है। यही वजह थी नीतीश पिछले कुछ समय से दिल्ली की राजनीति को लेकर एक्टिव हो गए थे। पार्टी के अलग-अलग नेताओं से मीटिंग के बाद ही यह माना जा रहा था कि पार्टी संगठन के नेतृत्व में बदलाव होगा। ललन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ऐसे में संगठन की कमान नीतीश के हाथ में ही ठीक रहेगा। अब नीतीश ही जेडीयू की तरफ से विपक्षी गठबंधन की बैठकों में हिस्सा लेंगे और सीट शेयरिंग सहित तमाम मुद्दों पर निर्णय लेंगे। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने अपनी रणनीति बदली और सारा पॉवर नीतीश के हाथों में चला गया।

यह भी पढ़ें

नौसेना एडमिरल्स के कंधो पर सजेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की रॉयल सील, जानें क्यों हुआ बदलाव?

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री