कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से फोन पर बात की, कोरोना वैक्सीन से लेकर जलवायु परिवर्तन पर हुई चर्चा

Published : Feb 11, 2021, 08:06 AM IST
कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से फोन पर बात की, कोरोना वैक्सीन से लेकर जलवायु परिवर्तन पर हुई चर्चा

सार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और भारत से COVID-19 वैक्सीन को लेकर कनाडा की आवश्यकताओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वासन दिया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा, जैसा कि उसने पहले से ही कई अन्य देशों के लिए किया है। 

नई दिल्ली. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और भारत से COVID-19 वैक्सीन को लेकर कनाडा की आवश्यकताओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वासन दिया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा, जैसा कि उसने पहले से ही कई अन्य देशों के लिए किया है। 

बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मेरे दोस्त जस्टिन ट्रूडो का मेरे पास कॉल आया, जिससे मुझे खुशी हुई। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत कनाडा द्वारा मांगे गए COVID वैक्सीन की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगा। हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए।

कृषि कानूनों पर कनाडा का रुख
कनाडा ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसान प्रदर्शनों का समर्थन किया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा दुनिया में कहीं भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा। हालांकि भारत ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। भारत ने कहा था कि किसानों के आंदोलन के संबंध में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और वहां के कुछ अन्य नेताओं की टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में अस्वीकार्य हस्तक्षेप है।

PREV

Recommended Stories

शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?
खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल