मंदिर में पूजा कर वापस जा रहे थे केंद्रीय मंत्री, कार एक्सीडेंट में पत्नी और पीए की मौत

Published : Jan 12, 2021, 07:18 AM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 07:37 AM IST
मंदिर में पूजा कर वापस जा रहे थे केंद्रीय मंत्री, कार एक्सीडेंट में पत्नी और पीए की मौत

सार

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की सोमवार की शाम को कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी पत्नी विजया नाइक और पीएम की मौत हो गई। हादसा कर्नाटक के अंकोला में हुआ, जहां उनकी कार पलट गई। श्रीपद नाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की सोमवार की शाम को कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी पत्नी विजया नाइक और पीएम की मौत हो गई। हादसा कर्नाटक के अंकोला में हुआ, जहां उनकी कार पलट गई। श्रीपद नाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। गोवा अंकोला से लगभग 110 किलोमीटर दूर है। 

कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइक अपने परिवार के साथ गोकर्ण जा रहे थे। जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने एनएच 63 पर शॉर्टकट लिया था। कार की हालत देखकर ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया था। 

 

 

चार लोग सवाल थे
मंत्री की गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिसमें वे, उनकी पत्नी, ड्राइवर और उनका एक पर्सनल सेक्रेट्री था।

कहां से आ रहे थे?
सोमवार को श्रीपद नाइक कर्नाटक में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान वे उडुपी के कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए गए। उन्होंने येल्लापुर के गंटे गणपति मंदिर में भी परिवार के साथ पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद शाम करीब 7 बजे गोकर्ण के लिए रवाना हुए थे।

 

 

गोवा के अस्पताल में भर्ती
कार में यात्रा कर रहे मंत्री को कई चोटें आई हैं और उन्हें गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना उस समय हुई जब कार अंकोला और येलापुरा होते हुए गोकर्ण की ओर जा रही थी। पुलिस ने कहा कि एक पेड़ से टकराने के बाद कार खाई में जा गिरी। 

7.45-8 बजे के बीच हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा 7.45 से 8 बजे के बीच हुआ। गोवा सरकार के निर्देश पर मंत्री को गोवा के बम्बोलिम अस्पताल ले जाया गया।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?