दिल दहला देने वाला हादसा कैमरे में हुआ कैद, कार की टक्कर के बाद हवा में उड़ी महिला, देखें वीडियो

Published : Aug 06, 2025, 02:02 PM IST
कार की टक्कर के बाद हवा में उड़ी महिला

सार

Faridabad Car Accident: फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी। 

Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र के दयालबाग इलाके में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला करीब तीन फीट तक हवा में उछल गई और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। घायल महिला की पहचान सुशीला के रूप में हुई है। वह पास के प्ले स्कूल में काम करती है। हादसे के समय वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। घटना तिकोना पार्क के पास हुई और यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

तीन फीट तक हवा में उछल गई महिला

स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी कार चालक की तलाश जारी है। महिला के पति देवीशंकर रेलवे से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सुशीला को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 

 

कार चालक ने दो और गाड़ियों को मारी टक्कर

गवाहों के अनुसार, हादसे के बाद भी कार चालक नहीं रुका और आगे जाकर दो और गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी गई शिकायत में देवीशंकर ने पूरी घटना की जानकारी दी है। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि फिलहाल कार की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वीडियो में वाहन का नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि कार नंबर का पता लगाकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: सारा अली खान-भूमि पेडनेकर ने जताया दुख, शेयर किए हेल्पलाइन नंबर्स

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

यह घटना एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और आम नागरिकों की जान को होने वाले खतरे की ओर ध्यान खींचती है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने घटना से जुड़ी जानकारी या फुटेज देखी है, तो आगे आकर जानकारी दें, जिससे दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस
इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ