
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक बड़े साइबर ठगी रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून समेत कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ की गई है, जो खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूलते थे।
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खुद को CBI, दिल्ली पुलिस या दूसरी जांच एजेंसियों का अफसर बताकर लोगों को डराते थे। वे झूठे मामलों में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूलते थे। छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जरूरी कागजात और डिजिटल सबूत मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का रौद्र रूप, भारी बारिश-भूस्खलन से हालात बदतर, छठी बार रोकी गई कैलाश यात्रा
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल सरकारी एजेंसी का बहाना नहीं बनाते थे, बल्कि कई बार खुद को माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का टेक्निकल सपोर्ट एजेंट भी बताकर लोगों से संपर्क करते थे। तकनीकी सहायता के नाम पर यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर बैंक डिटेल्स हासिल करता और फिर खाते से पैसे गायब कर देता था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.