साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी

Published : Aug 06, 2025, 11:32 AM IST
ED की बड़ी कार्रवाई

सार

ED Raid: ईडी की टीम ने बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून के 11 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी से जुड़े मामले में की गई है।

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक बड़े साइबर ठगी रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून समेत कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ की गई है, जो खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूलते थे।

पुलिस और जांच एजेंसी बनकर करते थे ठगी

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खुद को CBI, दिल्ली पुलिस या दूसरी जांच एजेंसियों का अफसर बताकर लोगों को डराते थे। वे झूठे मामलों में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूलते थे। छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जरूरी कागजात और डिजिटल सबूत मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का रौद्र रूप, भारी बारिश-भूस्खलन से हालात बदतर, छठी बार रोकी गई कैलाश यात्रा

मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम का भी इस्तेमाल

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल सरकारी एजेंसी का बहाना नहीं बनाते थे, बल्कि कई बार खुद को माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का टेक्निकल सपोर्ट एजेंट भी बताकर लोगों से संपर्क करते थे। तकनीकी सहायता के नाम पर यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर बैंक डिटेल्स हासिल करता और फिर खाते से पैसे गायब कर देता था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर: राष्ट्रपति भवन में 5 खास मोमेंट्स की PHOTOS
हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बाइलेटरल मीटिंग, क्या होंगे बड़े समझौते? देंखे आकर्षक तस्वीर