School Closed: उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश

Published : Aug 06, 2025, 09:41 AM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 09:42 AM IST
mp school holiday declared july 2025 rain alert balaghat jabalpur mandla

सार

Heavy Rain Warning: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के कारण भारी तबाही मच गई। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता है। ऐसे में कई स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

School Closed In Uttrakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को भीषण बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को जलमग्न कर दिया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस आपदा में अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य में भारतीय सेना, NDRF, SDRF और ITBP की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

130 लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया

अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। प्रभावित इलाकों से लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राहत और बचाव कार्यों में काफी मुश्किलें आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने स्थिति की निगरानी के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर सभी एजेंसियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश

उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इन इलाकों के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: जिंदगी जिंदाबाद...मौत से टकराकर धराली में बच गए दो लोग, Video देखकर दहल जाएगा दिल

इन सभी क्षेत्रों में जारी किया गया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने एक सैटेलाइट इमेज जारी की है जिसमें दिखाया गया है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग, बिहार का पूर्वी इलाका, गंगा के मैदानी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, कर्नाटक, कोंकण गोवा और लक्षद्वीप जैसे क्षेत्रों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत