49 हस्तियों पर मामला : शशि थरूर ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी, ‘कड़ा विरोध’ जताया

Published : Oct 08, 2019, 07:24 PM IST
49 हस्तियों पर मामला : शशि थरूर ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी,  ‘कड़ा विरोध’ जताया

सार

भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या’ के बढ़ते मामलों पर चिंता जताने वाली 49 जानी-मानी हस्तियों पर प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘कड़ा विरोध’ दर्ज कराया है

तिरूवनंतपुरम:  ‘भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या’ के बढ़ते मामलों पर चिंता जताने वाली 49 जानी-मानी हस्तियों पर प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘कड़ा विरोध’ दर्ज कराया है। सात अक्टूबर को लिखी चिट्ठी में तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने वालों को ‘राष्ट्र विरोधी’ नहीं समझना चाहिए। थरूर ने मोदी से अनुरोध किया कि उन्हें सार्वजनिक रूख अपनाकर असहमति को स्वीकार करना चाहिए और राष्ट्र को ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देना चाहिए, भले ही इसमें आपकी या आपकी सरकार से असहमति क्यों न शामिल हो।’’

मॉब लिचिंग को लेकर चिंता के हालात
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर ब्रिटिश राज में लोगों ने असहमति जताने की हिम्मत नहीं दिखाई होती तो स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर भारत का इतिहास कुछ और होता। थरूर ने पत्र में कहा, ‘‘ देश में मॉब लिचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर 23 जुलाई 2019 को आपको पत्र लिखने वाले चिंतित भारतीयों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज किए जाने से हम बेहद चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्राथमिकी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहेंगे, मॉब लिचिंग  चाहे घृणित सांप्रदायिकता की वजह से हो या बच्चों का अपहरण करने की अफवाह के कारण, ऐसी बीमारी बन गई है जो बहुत तेजी से बढ़ रही है और इन नागरिकों ने इसे आपके संज्ञान में लाकर सही किया है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करें मोदी
यह रेखांकित करते हुए कि लोकतंत्र बिना मतभेद के नहीं चल सकता है, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का निर्माण विविध सह-अस्तित्व और विचारों तथा विचारधाओं पर अलग मत रखने के आधार पर हुआ है। यही भारत को कामयाब और जीवंत लोकतंत्र बनाता है। थरूर ने कहा, ‘‘ भारत के नागरिक के तौर पर, हम उम्मीद करते हैं कि हम में से हर कोई बिना किसी डर के राष्ट्र महत्व के मुद्दों को आपके संज्ञान में ला सकता है ताकि आप उनका हल करने के लिए कदम उठा सकें। हम यह भरोसा करना चाहेंगे कि आप खुद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करेंगे ताकि भारत के नागरिकों की ‘मन की बात’, ‘मौन की बात’ में तब्दील नहीं हो जाए। थरुर ने कहा कि मोदी ने 2016 में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार के लिए ‘पवित्र किताब’ संविधान है। थरूर ने यह भी कहा किआपकी सरकार के कुछ काम आपके बयान के उलट हैं। क्या इसका मतलब यह है कि आपने इन मौलिक मुद्दों पर अपनी राय को बदल लिया है?’’

बिना आलोचना कोई सुधार नहीं हो सकता 
गौरतलब है कि ‘मॉब लिंचिंग’ की बढ़ती घटनाओं पर अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखने वाली 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में तीन अक्टूबर को एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इन लोगों में रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, अपर्णा सेन शामिल हैं। थरूर ने कहा, ‘‘ जो लोग आपकी आलोचना करते हैं या आपके विचारों का विरोध करते हैं, उन्हें दुश्मन या राष्ट्र विरोधी नहीं समझना चाहिए। बिना आलोचना कोई सुधार नहीं हो सकता है। अगर हम मौजूदा समस्याओं और भारतीय नागरिकों पर उनके प्रभाव को लेकर आंखें मूंद लें तो निरंकुश व्यवस्था बनने का खतरा है जो हमारे संविधान में निहित मूल्यों के विपरीत है। 

थरुर न किए यह सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या देश के निर्वाचित नेता को पत्र लिखना प्राथमिकी दर्ज होने का कारण बनता है? उन्होंने सवाल किया, ‘‘ जिस नए भारत का आपने देश से वादा किया है क्या उसमें सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ आलोचनात्मक रवैया रखने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी? जिस नए भारत का आप निर्माण करना चाहते हैं, क्या उसमें नागरिक की चिंताओं को नहीं सुना जाएगा और उनका निदान नहीं किया जाएगा?’’ थरूर ने सवाल किया, ‘‘ नए भारत में, सत्तारूढ़ बहुमत के साथ असहमति रखने वाली सभी पार्टियां और व्यक्तियों को गैर कानूनी घोषित किया जाएगा और राज्य के दुश्मन के तौर पर उसके साथ बर्ताव किया जाएगा?’’उन्होंने यह भी पूछा कि इस नए भारत में सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली