भारत में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, रविवार को PM मोदी SAARC देशों के साथ करेंगे चर्चा

कोरोना वायरस का संक्रमण सभी देशों में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए सभी देश लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। इस बीच भारत में इस वायरस के 99 मामले सामने आ चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 5:47 PM IST / Updated: Mar 14 2020, 11:30 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण सभी देशों में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए सभी देश लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। इस बीच भारत में इस वायरस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिण एशिया में कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार को शार्क देशों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ भारत ने बस और ट्रेन का परिवहन रोक दिया है। महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है।  

शनिवार को गृहमंत्रालय ने सभी बसों और ट्रेन की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच ये बस और ट्रेन स्थगित रहेंगी। वहीं रेलवे ने भी लोगों से यात्रा के दौरान अपना खुद का कंबल लाने की अपील की है। भारतीय रेल ने बताया कि एसी कोच में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल हर यात्रा के बाद नहीं धुले जाते हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सभी यात्रियों से अपना कंबल लाने की अपील की गई है। इमरजेंसी हालात के लिए रेलवे अतिरिक्त कंबलों की व्यवस्था भी करेगा। 

कोरोना वायरस को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाया गया
रणदीप गुलेरिया ने बताया, एम्स में हम लगातार मीटिंग कर रहे हैं। COVID19 के लिए एक टास्क फोर्स बनाया गया है। जिसमें कई विभागों के लोग हैं। हमारे पास 120 या 150 बेड की सुविधा तैयार है। हमने जरूरत के लिए पूरा प्रॉटोकोल बनाया है। 

भारत सहित दुनिया में कब फैला कोरोना?

- भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा केरल में संक्रमण फैला है। यहां सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं। 

- भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। 30 जनवरी को 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इसके बाद 3 मार्च को 5, 5 मार्च को 29, 8 मार्च को 34, 10 मार्च को 44, 11 मार्च को 60 और 12 मार्च को 74 मामले सामने आए। यानी 42 दिन में कोरोना का केस 1 से 81 पर पहुंच गया। कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। दुनिया में सबसे पहला मामला 31 दिसंबर 2019 को सामने आया। दुनिया के 114 देश के 1,18,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं।

- दुनिया की बात करें तो चीन में सबसे ज्यादा 80824 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3189 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 17,660 मामले सामने आए हैं, जिसमें 1266 मौत हुई। ईरान में 11,364 मामले सामने आए, जिसमें 514 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में 2291 मामले सामने आए, जिसमें से 50 लोगों की मौत हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev