कोरोना वायरस से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई, तो क्या उसके शव से भी वायरस फैलने का खतरा है?

कोरोना वायरस से दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। भारत में यह दूसरा मामला है, जब कोरोना से किसी की मौत हुई। पहला मामला कर्नाटक से सामने आया था। महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ गया।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। भारत में यह दूसरा मामला है, जब कोरोना से किसी की मौत हुई। पहला मामला कर्नाटक से सामने आया था। महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ गया। निगमबोध घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में डॉक्टरों की टीम की निगरानी सीएनजी के शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन ऐसे में सवाल उठा कि क्या कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के शव से भी लोग संक्रमित हो सकते हैं?   

शव से नहीं कोरोना के संक्रमण का खतरा

Latest Videos

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया, कोरोना वायरस शवों से नहीं फैल सकते है। यह रेस्पायरेटरी सीक्रेशन से फैलता है। कोरोना का वायरस सबसे ज्यादा खांसने से फैलता है। इसलिए संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने से कोई खतरा नहीं है।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाया गया

रणदीप गुलेरिया ने बताया, एम्स में हम लगातार मीटिंग कर रहे हैं। COVID19 के लिए एक टास्क फोर्स बनाया गया है। जिसमें कई विभागों के लोग हैं। हमारे पास 120 या 150 बेड की सुविधा तैयार है। हमने जरूरत के लिए पूरा प्रॉटोकोल बनाया है। 

भारत में कोरोना के 84 मामले, 10 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। 

भारत सहित दुनिया में कब फैला कोरोना?
 

- भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा केरल में संक्रमण फैला है। यहां सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं। 

- भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। 30 जनवरी को 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इसके बाद 3 मार्च को 5, 5 मार्च को 29, 8 मार्च को 34, 10 मार्च को 44, 11 मार्च को 60 और 12 मार्च को 74 मामले सामने आए। यानी 42 दिन में कोरोना का केस 1 से 81 पर पहुंच गया। कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। दुनिया में सबसे पहला मामला 31 दिसंबर 2019 को सामने आया। दुनिया के 114 देश के 1,18,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं।

- दुनिया की बात करें तो चीन में सबसे ज्यादा 80824 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3189 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 17,660 मामले सामने आए हैं, जिसमें 1266 मौत हुई। ईरान में 11,364 मामले सामने आए, जिसमें 514 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में 2291 मामले सामने आए, जिसमें से 50 लोगों की मौत हुई।

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

क्या है कोरोना वायरस और इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा- ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह