Cash For Query: रद्द हुई महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता, एथिक्स कमेटी की सिफारिश लोकसभा में पास- पढ़ें यह 10 बड़ी बातें

कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा को संसद की सदस्यता से निष्कासित करने की मांग की गई। संसद की एथिक्स कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश की और लोकसभा में इसे पास कर दिया गया। मोहुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है।

Cash For Query Row. कैश फॉर क्वेरी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की और महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश लोकसभा में पास हो गई। आरोप लगने के 54 दिनों बाद यह फैसला आया है। इससे पहले एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। बीजेपी नेता विजय सोनकर ने 104 पन्ने की रिपोर्ट पेश की है। इसमें महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने 15 अक्टूबर 2023 को महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने का आरोप लगाया था। इस मामले में एथिक्स कमेटी ने सीबीआई जांच के साथ अपनी फाइइिंग्स का डिटेल में ब्यौरा दिया है। 

संसद की एथिक्स कमेटी के सिफारिश की 10 बड़ी बातें

Latest Videos

  1. संसदीय एथिक्स कमेटी ने कुल तीन बिंदुओं पर विस्तृत जांच की है और रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई।
  2. महुआ मोइत्रा द्वारा अनैतिक आरचरण, सदन की अवमानना और लॉगिन क्रेडेशिंयल अनाधिकृत व्यक्ति को देना साबित।
  3. रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं, जो सही हैं। इसलिए इनकी सदस्यता रद्द की जाए।
  4. कमेटी ने महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की, जिसे लोकसभा में पास कर दिया गया।
  5. रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के आचरण को अनैतिक-आपराधिक करार दिया गया है। यह नियमों का उल्लंघन है।
  6. एथिक्स कमेटी ने पाया की सांसद ने पैसे और सुविधाएं लेकर सवाल पूछे और सदन की गरिमा गिराने का अपराध किया।
  7. बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछे और आपराधिका कृत्य जैसा है।
  8. सांसद कुंवर दानिश अली ने अमर्यादित आचरण किया और अफवाह फैलाई, कमेटी के सवालों का जवाब नहीं दिया।
  9. सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रश्न के आशय को तोड़-मरोड़कर पेश किया, इसके लिए इन्हें चेतावनी दी जाए।
  10. महुआ मोइत्रा ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और संसद के नियमों का उल्लंघन किया है।

एथिक्स कमेटी ने पेश की 104 पन्नों की रिपोर्ट

संसदीय एथिक्स कमेटी ने संसद में 104 पन्नों की डिटेल रिपोर्ट पेश की है। इसमें महुआ मोइत्रा के विदेशी दौरों का पूरा ब्यौरा दिया गया है। महुआ मोइत्रा ने सैकड़ों बार दिल्ली से दुबई की यात्रा की। इतना ही नहीं लंदन, बांग्लादेश सहित दुनिया के कई देशों की यात्रा का पूरा विवरण एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दी है। कमेटी ने संसद की वेबसाइट पर लॉग इन के लिए सांसदों के दिए गए लॉग इन आईडी, पासवर्ड तीसरे व्यक्ति को देने का दोषी भी महुआ मोइत्रा को पाया है। जानकारी के लिए बता दें कि कमेटीके 6 सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में वोट किया है। जबकि कमेटी में शामिल चार विपक्षी सदस्यों ने इसका विरोध किया है।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा मुख्यमंत्री: BJP ने 3 राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, खत्म होगा CM पर सस्पेंस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi