सार

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। यह ऑब्जर्वर विधायकों से मिलकर सीएम के नाम का चयन करेंगे।

 

BJP CM Candidates. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए सीएम चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजनीति के मंझे हुए नेताओं को इन राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक जल्द ही विधायकों से मुलाकात करेंगे और राज्यों में सीएम के नाम पर एक राय, सहमति बनाने का काम करेंगे। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई बीजेपी संसदीय दल की बैठक की गई थी। तब कहा जा रहा था कि भाजपा में सीएम पद के लिए इसी बैठक में नाम तय हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राजस्थान में यह राजनेता चुनेंगे अगला मुख्यमंत्री

भाजपा ने राजस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यह तीनों नेता राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के अलावा महंत बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिया कुमारी मुख्यमंत्री की रेस में हैं।

मध्य प्रदेश में यह नेता चुनेंगे अगला मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का चयन करने के लिए बीजेपी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यह तीनों नेता यहां से विधायकों से बातचीत करेंगे। मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजवर्गीय और केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर सीएम रेस में शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में यह नेता तय करेंगे मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और ओपी चौधरी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

मोदी को कोई डरा-धमका नहीं सकता...जानें PM की शान में पुतिन ने क्या कहा?- देखें यह वीडियो