सीबीआई ने कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी GAIL के निदेशक (मार्केटिंग) ईएस रंगनाथन (ES Ranganathan) को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित रिश्वत मामले में गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL India Limited) के मार्केटिंग डायरेक्टर (Director Marketing) ईएस रंगनाथन (E S Rangnathan) को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इससे पहले सीबीआई ने रंगनाथन के घर व उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई ने 1.3 करोड़ कैश बरामद किया था।रंगनाथन पर आरोप है कि उन्होंने पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स को खरीदने वाली निजी कंपनियों से 50 लाख रुपए से अधिक रिश्वत ली है।
सीबीआई ने रविवार को कहा था कि रंगनाथन के अलावा एजेंसी ने बिचौलिये पवन गौर और राजेश कुमार, कथित रूप से रिश्वत लेने वाले एन रामकृष्णन नायर के साथ-साथ व्यवसायी सौरभ गुप्ता और उनकी पंचकूला (हरियाणा) स्थित कंपनी यूनाइटेड पॉलिमर इंडस्ट्रीज तथा आदित्य बंसल और उनकी करनाल (हरियाणा) स्थित कंपनी बंसल एजेंसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। सीबाआई ने बताया था कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सरकारी क्षेत्र की कंपनी है गेल
गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत सरकार की उपक्रम कंपनी है। गेल भारत में सबसे बड़ी राज्य के स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का एक राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम है।
गुरुवार को DSIIDC प्रबंधक को हुई थी गिरफ्तार
इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) लिमिटेड के एक वरिष्ठ प्रबंधक और एक बिचौलिए को 1.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- CBI ने GAIL के डायरेक्टर पर रिश्वत का केस दर्ज किया, दो बिचौलियों के माध्यम से मांगे थे घूस, 8 जगहों पर raid
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है