
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) की तीसरी लहर में भारत में पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कल के मुकाबले 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं। शनिवार को कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे। वहीं, 1,38,331 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 314 लोगों की मौत हुई है। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 7,743 हो चुकी है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 15 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच के मामले भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सक्रिय मामले 15,50,377, कुल रिकवरी 3,50,85,721, कुल मौतें 4,86,066 हो चुकी हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए।
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के एक साल
देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव ने एक साल पूरे कर लिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘ ठीक एक साल पहले भारत ने भयावह कोविड महामारी के बीच अपने 135 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कठिन यात्रा शुरू की थी। असंभव लगने वाला यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया। दुनिया ने खड़े होकर हमारी सराहना की. भारत ने अब तक 156 करोड़ वैक्सीन डोज दी हैं, जिनमें से 99 करोड़ डोज ग्रामीण भारत में दी गई हैं। हमारी 70 प्रतिशत वयस्क आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों को उनकी पहली डोज मिल चुकी है।’
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 125 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 71,70,483 हो गई। इसके अलावा 23 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,41,779 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 39,646 लोगों के संक्रमण से ठीक होने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 67,60,514 हो गई है। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 125 नए मामले भी सामने आए।
इसे भी पढ़ें: Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.