राहत भरी खबर : विशेषज्ञ ने कहा- हमेशा नहीं रहेगी Corona महामारी, जल्द होगा इसका अंत

कोरोना महामारी को लेकर वॉशिंगटन में वैज्ञानिक और वायरोलॉजिस्ट डॉ कुतुब महमूद का कहना है कि यह महामारी हमेशा नहीं रहेगी,  इसका अंत बेहद करीब है। 
 

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस (coronavirus) कहर बरपा रहा है, जिसकी वजह से दूनियाभर में प्रतिबंध लागू हो रहे हैं। इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। दरअसल, वॉशिंगटन में वैज्ञानिक और वायरोलॉजिस्ट डॉ कुतुब महमूद (Dr Kutub Mahmoood,) ने कहा कि कोरोना महामारी (COVID pandemic) का अंत बहुत करीब है, यह हमेशा नहीं चल सकती है।

इस साल मिल सकती है कोरोना से मुक्ति
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ( vaccination)  एक सबसे मजबूत हथियार है। इस वजह से महामारी का अंत बहुत करीब है। उन्होंने कहा,' मैं यही कहूंगा कि शतरंज के इस खेल में  कोई विजेता नहीं है, यह एक ड्रॉ होने जा रहा है, जहां वायरस छिप जाएगा और हम वास्तव में जीतेंगे। हम जल्द ही फेसमास्क से छुटकारा पा लेंगे। उन्होंने हमें लगता है कि हम कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के बेहद करीब हैं। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि इस साल हमें कोरोना महामारी से मुक्ति मिल सकती है।

Latest Videos

वैक्सीनेशन अभियान के लिए भारत की तारीफ की
भारत ने 16 जनवरी 2021 को शुरू हुए राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की पहली वर्षगांठ तक 156 करोड़ के वैक्सीन लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। भारत की इस उपलब्धि पर डॉ कुतुब महमूद ने सराहना की। 

वायरस अपना स्वरूप बदल रहा
डॉ कुतुब महमूद ने कहा कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप (mutate) बदल रहा है, मनुष्यों में बदलती प्रतिरक्षा के अनुकूल होने के लिए म्यूटेंट बनाने की कोशिश करता है, ताकि वे बच सके। उन्होंने कहा कि यह मनुष्यों और वायरस के बीच एक शतरंज के खेल की तरह है। उन्होंने कहा कि वायरस अपनी चालें चल रहा है, हम इंसानों भी अपनी चालें चल रहे हैं। हमारे पास छोटी-छोटी चालें हैं, जैसे- फेसमास्क, हैंड सैनिटाइज़र, सोशल डिस्टेंसिंग हैं। हमारे पास ऐसे हथियार हैं जिनका इस्तेमाल हमने टीकों, एंटीवायरल और एंटीबॉडी के साथ वायरस के खिलाफ किया है।

60 प्रतिशत टीकाकरण भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि
डॉ कुतुब महमूद ने एक वर्ष के भीतर 60 प्रतिशत टीकाकरण हासिल करने के लिए भारत की सराहना की।  उन्होंने कहा कि यह देश के लिए और भारत में वैक्सीन निर्माताओं के लिए एक वास्तविक बड़ी उपलब्धि है। एक साल पहले तक वैक्सीन की मंजूरी की प्रक्रिया चल रह थी और आज भारत इस स्थिति खड़ा है कि 12 महीने में 60 फीसदी टीकाकरण हासिल कर लिया है। इसके साथ उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि आने वाले दिनों में कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आएगा। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी वेरिएंट आता है तो टीका ही बचाएगा।

हाल ही में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा है कि उसका बूस्टर डोज Omicron के खिलाफ 90 फीसदी असरदार है। इस पर डॉ कुतुब ने कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन ने 2 साल के बच्चों में भी सुरक्षा दिखाई है।

यह भी पढ़ें
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है
Covid-19 के खिलाफ दुनिया के तमाम देश 2nd डोज नहीं दे सके इजरायल दे रहा 4th डोज

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?