Vaccination के 1 साल: 92 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन, कम समय में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हमने सिर्फ़ छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया है, जो कि देश की आबादी का बहुत छोटा हिस्सा ही है। लेकिन पहली बार देश में सभी आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन एक साथ हो रहा है।  

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (covid 19) के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में वैक्सीनेशन (vaccination) का चल रहा है। 16 जनवरी 2021 से देश में टीकाकरण शुरू हुआ था यानी आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन का साल पूरा हो रहा है। अब तक देश में वैक्सीन की 157 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी हैं, लेकिन पूरी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य अब भी दूर है। देश में 15 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कई चरणों में जारी है। सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर, उसके बाद 45 साल के आयु से ज्यादा, 18 साल से आयु के ज्यादा, अब 15 से 18 साल के किशोरों के लिए टीका और इसके साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। 

पहली बार वयस्क आबादी को टीका
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हमने सिर्फ़ छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया है, जो कि देश की आबादी का बहुत छोटा हिस्सा ही है। लेकिन पहली बार देश में सभी आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन एक साथ हो रहा है।  

Latest Videos

अभी तक कितना वैक्सीनेशन
18+ की 95 करोड़ की आबादी को वैक्सीन की डोज लगाई जानी थी। अब तक 87 करोड़ को पहली डोज लग चुकी है। करीब 92 फीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है। वहीं करीब 65 करोड़ की आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं, यानी करीब 69 फीसदी। 15 से 18 साल की उम्र के करीब 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है, जिसका काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ. अब तक सवा तीन करोड़ बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में बूस्टर डोज लगनी शुरू हुई है, करीब तीन लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है, जिसमें से 38 लाख बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।

राज्यवार ये हैं आंकड़े

राज्यों के पास 14.84 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 157.87 करोड़ (1,57,87,10,595) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 14.84 करोड़ (14,84,52,821) से अधिक शेष और बिना उपयोग की COVID वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है
Covid-19 के खिलाफ दुनिया के तमाम देश 2nd डोज नहीं दे सके इजरायल दे रहा 4th डोज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट