सार

अगर संविधान खत्म हो गया तो देश के गरीबों, मजदूरों, दलितों से उनका अधिकार छिन जाएगा। केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया गया। कांग्रेस नेताओं की भी एक सूची है।

Rahul Gandhi rally in Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में रैली किया। रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान बचाने की है। हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है, क्योंकि यही आपका भविष्य है। अगर संविधान खत्म हो गया तो देश के गरीबों, मजदूरों, दलितों से उनका अधिकार छिन जाएगा। केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया गया। कांग्रेस नेताओं की भी एक सूची है।

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने नोटबंदी की, छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ। गलत GST लागू की, कई व्यापार बंद हो गए। नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों और किसानों का 1 रुपया माफ नहीं किया, लेकिन अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया।

डिबेट से भागने का लगाया आरोप

रैली में राहुल गांधी ने कहा कि कुछ पत्रकारों ने मुझे और नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिखी और कहा कि लोकतंत्र में एक डिबेट होनी चाहिए। उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको राहुल गांधी से डिबेट करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट के लिए किसी भी वक्त तैयार हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। क्योंकि अगर वे डिबेट करने आए, तो मैं उनसे पूछूंगा...आपका अडानी से क्या रिश्ता है? आप इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर 'चंदे का धंधा' क्यों चला रहे हैं?

आप किसानों के खिलाफ काले कानून क्यों लेकर लाए? कोरोना में जब लोग मर रहे थे, आपने थाली बजाने के लिए क्यों कहा? आपने शी जिनपिंग को झूले पर झुलाया, तो उसकी सेना ने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा कैसे कर लिया? आप अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए?

राहुल गांधी ने मीडिया पर भी तंज कसे। उन्होंने कहा कि रडार से हवाई जहाज को किसी भी मौसम में ट्रैक किया जा सकता है। ये बात बच्चे भी जानते हैं। नरेंद्र मोदी एयरफोर्स के जनरल से कहते हैं- 'आज बादल हैं.. अगर हमारे हवाई जहाज गए, तो उन्हें रडार नहीं पकड़ पाएगा।' इस पर मीडिया कहता है- वाह.. क्या बात बोली है, मजा आ गया।

उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों..आप किसानों, छोटे व्यापारियों, युवाओं, मजदूरों के मित्र नहीं हैं। आप सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे 2-3 अरबपतियों के मित्र हैं। लेकिन मुझे विश्वास है, आप वोट INDIA गठबंधन को ही देंगे।

यह भी पढ़ें:

मुंबई में योगी आदित्यनाथ बोले-अगले छह महीने में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी होगा भारत का हिस्सा, बस तीसरी बार…