
CBI arrested K Kavitha: बीआरएस नेता के.कविता को अब सीबीआई ने अरेस्ट किया है। दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी उनको पूर्व में गिरफ्तार की थी। तब से वह तिहाड़ जेल में हैं। हालांकि, कुछ दिनों तक ईडी रिमांड के बाद वह ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। के.कविता, तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
बीआरएस की एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता ज्यूडिशियल कस्टडी में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। ईडी ने 14 मार्च को कविता को हैदराबाद में उनके आवास पर रेड के बाद अरेस्ट किया था। ईडी ने कविता पर दिल्ली आबकारी शराब नीति केस में कविता की संलिप्तता का आरोप लगाया है। के.कविता को लोकसभा चुनाव के ऐलान के एक दिन पहले ही अरेस्ट किया गया। दिल्ली आबकारी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। कुछ दिन पहले ही आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिली है।
इन लोगों को पहले ही अरेस्ट
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी नीति घोटाले में कई दौर के पूछताछ के बाद सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया था। इसके बाद से वह जेल में हैं। आप सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को अरेस्ट किया गया था लेकिन बीते दिनों अप्रैल 2024 में उनको जमानत मिल गई। जबकि 21 मार्च 2024 को अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था।
जांच एजेंसियों का आरोप है कि नई आबकारी नीति से राजधानी में शराब बेचने के सरकारी नियंत्रण को समाप्त करके निजी खुदरा विक्रेताओं को अनुचित लाभ दिया गया। इसके एवज में कई सौ करोड़ रुपये की लेनदेन की गई। इन अवैध पैसों का उपयोग गोवा चुनाव अभियान में किया गया था।
कविता को पहले ईडी ने अब सीबीआई ने किया अरेस्ट
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को कई बार पूछताछ के बाद 14 मार्च को ईडी ने अरेस्ट किया था। न्यायिक हिरासत के दौरान ही सीबीआई ने भी 12 अप्रैल 2024 को उनको अरेस्ट कर लिया। इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग इन्वेस्टिगेशन में आंध्र प्रदेश के YSRCP सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी(Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे राघव मगुनता को भी अरेस्ट किया जा चुका है। ईडी का आरोप है कि लिकर पॉलिसी में मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्टा, टीआरएस एमएलसी के. कविता और अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी. सरथ चंद्र रेड्डी की बड़ी भूमिका रही है। सीबीआई ने इसके अलावा हैदराबाद बेस्ड एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) 'बीआरएस एमएलसी के. कविता' के ऑडिटर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इसी मामले में गौतम मल्होत्रा को भी अरेस्ट किया था। गौतम मल्होत्रा, शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं।
ED ने दिल्ली एक्साइज न्यू पॉलिसी को लागू किए जाने के लिए हुए भ्रष्टाचार के मामले में AAP के प्रवक्ता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था। नायर को सीबीआई ने सितंबर 2022 में गिरफ्तार किया था जबकि बोइनपल्ली को अक्टूबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी इनसे पहले शराब कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रवर्तक समीर महेंद्रू, शराब कंपनी ‘पर्नोड रिकार्ड’ के महाप्रबंधक बिनॉय बाबू और ‘अरबिंदो फार्मा’ के पूर्णकालिक निदेशक और प्रवर्तक पी शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था। एजेंसी इस मामले में अब तक 200 से अधिक छापे मार चुकी है। एजेंसी ने इन्वेस्टिगेशन के बेस पर अभी 17 अभियुक्तों/कंपनियों से जुड़ी दो चार्जशीट कोर्ट में पेश की हैं।
यह भी पढ़ें:
महेंद्रगढ़ स्कूल हादसा: पुलिस ने प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को किया अरेस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.