पीएम मोदी ने गेमिंग कम्यूनिटी के साथ की खास मुलाकात, ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया, Watch Video

Published : Apr 11, 2024, 02:56 PM IST
modi 0000.jpg

सार

भारत में ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा और इस पर चर्चा करने के लिए गेमिंग हस्तियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ इन गेमिंग हस्तियों ने सिर्फ अपने आइडिया शेयर किए बल्कि अपने ईगेम्स भी दिखाए। पीएम मोदी ने ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया। 

नेशनल। देश दुनिया में डिजिटलाइजेशन के साथ ईस्पोर्ट्स या ईगेमिंग का एक विशेष वर्ग डेवलप हो चुका है। ईगेमिंग का चलन पिछले कुछ सालों में भारत में भी काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में भारत में ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा  देने और इस पर चर्चा करने के लिए गेमिंग हस्तियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ इन गेमिंग हस्तियों ने सिर्फ अपने आइडिया शेयर किए बल्कि अपने ईगेम्स भी दिखाए। पीएम मोदी ने ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया।

गेमिंग हस्तियों में दिखा पीएम मोदी से मिलने का उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर गेमिंग हस्तियों में काफी उत्साह देखने को मिला। ईगेमिंग में माहिर इन युवाओं ने पीएम मोदी को उनसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया और अपने आइडिया भी शेयर किए। इसके साथ युवाओं ने पीएम से देश के विकास की गति और भारत के लगातार आगे बढ़ने पर खुशी जताई। 

पढ़ें एलन मस्क ने किया Tweet, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जल्द भारत आएंगे, ये है प्लान

पीएम मोदी से मिलकर हुए प्रभावित 
ईगेमिंग समुदाय के युवा पीएम मोदी से मिलकर काफी प्रभावित हुआ। पीएम भी युवाओं से बिल्कुल दोस्ताना अंदाज में मिले। उनके साथ बातचीत भी सामान्य तरीके से जिससे युवा भी काफी सहज महसूस कर रहे थे। पीएम ने उनके गेमिंग के हुनर की काफी प्रशंता की और ईगेमिंग की दिशा में भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। 

पीएम मोदी ने ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाए
पीएम मोदी गेमिंग कम्यूनिटी की ओर से डेवलप किए गए ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाए। पीएम उनके साथ कम्यूटर पर उनके साथ कई सारे गेम भी खेले और देखे। इन गेम्स का आगे क्या स्कोप है इस पर भी चर्चा की। युवाओं का कहना था ईगेमिंग के बारे वह ज्यादा नहीं जानते थे लेकिन कंप्यूटर पर उनको समझाने के दौरान वह चीजों को काफी तेजी से कैप्चर करते है। उनके फैमिली मेंबर्स भी इतनी तेज गेम के फंक्शंस को समझ नहीं पाए थे जितनी तेज पीएम मोदी समझ ले रहे थे।    

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव
आंध्र प्रदेश बस हादसा: अल्लूरी जिले में भयानक दुर्घटना, 15 तीर्थयात्रियों की मौत